खेल

vinesh phogat retirement back shares letter on silver medal appeal rejected geeta phogat reaction

Vinesh Phogat Retirement Back: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था. विनेश ने इस मसले पर अपील भी की थी. लेकिन उनकी अपील भी खारिज हो गई. उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. अब विनेश ने अपील खारिज होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया है. इसमें उन्होंने रिटायरमेंट पर भी बात की है. विनेश ने कहा कि वे वापसी भी कर सकती है. विनेश के इस लेटर के बाद उनकी बहन गीता फोगाट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. 

गीता ने एक्स पर लिखा, ”कर्मों का फल सीधा सा है. छल का फल छल, आज नहीं तो कल.” वहीं उनके पति और विनेश के जीजा पवन सरोहा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने एक्स पर सीधे-सीधे विनेश पर निशाना साधा. पवन ने लिखा, ”विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है. लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर पोगाट को भूल गई हैं. उन्होंने आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था. भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे.”

गौरतलब है कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश का वजन महज 100 ग्राम ज्यादा था. उन्होंने वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की थी. यहां तक की बाल भी कटवाए थे. लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा ही रह गया. उन्होंने काफी वजन कम कर लिया था. विनेश डिसक्वालीफाई होने के बाद बुरी तरह टूट गई थीं. उन्होंने संन्यास की घोषणा भी कर दी थी.

 

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने अपील खारिज होने के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया, लेटर शेयर कर बयां किया दर्द



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button