लाइफस्टाइल

Dating Tips Always Keep These 4 Things In Mind During Dating Otherwise Your Life Will Be Ruined

Dating Tips:प्यार मोहब्बत की शुरुआत करने के लिए डेटिंग आजकल फैशन में है. हालांकि कई बार डेटिंग के दौरान कुछ लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उन्हें काफी पछतावा होता है. अगर आप भी किसी को डेट कर रहे हैं या फिर डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं तो अपने मन में कुछ बातें हमेशा के लिए गांठ बांध लें.चाहे लड़का यह लड़की कितना भी खूबसूरत और स्मार्ट क्यों ना हो अगर उनमें ये पांच चीज नजर आती है तो आपको रिश्ते से निकल जाना ही बेहतर होगा.

बिहेवियर

कोई भी रिश्ता प्यार के साथ लंबे वक्त तक तभी टिक पाता है जब आपको सामने वाले से सम्मान मिलता है.अगर सामने वाला आपकी रिस्पेक्ट नहीं कर रहा है.आपके प्रति उसका बिहेवियर रूड या बहुत गुस्सैल हैं तो सतर्क हो जाएं और फौरन रिश्ते से निकल जाएं, वरना अगर आप रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं तो आपको आगे जा कर दिक्कत हो सकती है.कई बार हम जिसको पसंद करते हैं उसके खराब बिहेवियर को बर्दाशत करते हैं लेकिन ये बर्दाशत आपकी आगे की जिंदगी से सुकून छीन सकता है

रिश्ते को छिपाने वाला

अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं और आपका पार्टनर अपने रिश्ते को हर किसी से छुपा कर रखना चाहता है. आपसे पब्लिक प्लेस में मिलने से मन करता है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. क्योंकि ऐसा तभी होता है जब सामने वाला आपके साथ सीरियस ना हो.

झांसे देना

डेटिंग का मतलब प्यार नहीं होता.प्यार एक दूसरे से मिलने जुलने वक्त बिताने के साथ साथ अच्छे बुरे में खड़े रहने से होता है.डेटिंग सिर्फ अट्रैक्शन से शुरू होती है तो ऐसे में अगर सामने वाला आपसे कुछ ऐसे वादे कर रहा है जो मुमकिन ना हो तो समझ जाएं की आपके साथ धोखा होने वाला है.आप उसके झांसे में ना आएं औऱ फौरन ऐसे लोगों से दूरी बना लें

कंट्रोल 

अगर आप डेटिंग कर रहे हैं और इस दौरान आपको ये एहसास हो कि आपका पार्टनर जबरदस्ती अपने ओपिनियन आप पर थोप रहा है तो सावधान हो जाएं.क्योंकि ये एक कंट्रोलिंग पार्टनर की निशानी है. अगर आपने अभी इसे इग्नोर कर दिया तो आगे जाकर आपकी फ्रीडम पर प्रतिबंध लगा सकता है.

लालच

अपने डेटिंग की शुरुआत की है और एक दो मुलाकात के बाद ही सामने वाला आपके बैंक बैलेंस, पैसे, सैलरी में काफी ज्यादा इंटरेस्ट ले रहा है या फिर बातों बातों में अपनी कोई डिमांड बता रहा है तो सतर्क हो जाएं.पहले तो आप कोई भी पर्सनल फाइनेंशियल इनफॉरमेशन शेयर ना करें. क्योंकि ये लालची होने की निशानी है.ऐसे में आपको चूना भी लगा सकता है. ऐसे लोगों से फौरन किनारा कर ले

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button