टेक्नोलॉजी

नए साल पर एकदम सस्ते में मिल रहा iPhone 14, आज खरीदेंगे तो बचा लेंगे 33,000 रुपये


<p>नया साल आ चुका है और नए साल पर अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके काम का है. दरअसल, आप प्रीमियम मोबाइल फोन कंपनी एप्पल के आईफोन 14 को 33,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. एप्पल ने पिछले साल ही आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की थी. लांच के बाद से अब तक के सबसे सस्ते दाम में आईफोन 14 बिक्री के लिए उपलब्ध है.</p>
<p>आईफोन 14 की कीमत बाजार में वैसे 79,990 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ये डिस्काउंट के बाद 73,990 रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड है. इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को कई अन्य ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है.</p>
<p><strong>ये है खास ऑफर</strong></p>
<p>आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से 73,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यदि आप मोबाइल फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इससे मोबाइल फोन की कीमत कम होकर 70,990 रुपये हो जाएगी. इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप 23,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. यदि आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप आईफोन 14 को अब तक की सबसे कम कीमत यानी 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं.</p>
<p><strong>मोबाइल फोन के स्पेक्स</strong></p>
<p>आईफोन 14 में ग्राहकों को 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. ये स्मार्टफोन a15 बायोनिक चिप के साथ आता है और इसमें 6 कोर प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा की बात करें तो मोबाइल फोन के रियर साइड पर 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.</p>
<p><strong>इन मोबाइल फोन पर भी मिल रहा शानदार ऑफर</strong></p>
<p>आईफोन 14 के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 12, मोटोरोला g32, &nbsp;मोटरोला E40, &nbsp;रेडमी 9i सपोर्ट पर भी आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. इन मोबाइल फोन पर आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="यूजर्स परेशान ! यूट्यूब पर 5-10 सेकंड का नहीं बल्कि घंटे भर का दिखा Ad, शिकायत पर कंपनी ने कही ये बात&nbsp;" href="https://www.toplivenews.in/technology/youtube-user-report-about-video-ad-more-than-1-hour-know-how-to-watch-ad-free-video-in-youtube-2298631" target="_blank" rel="noopener">यूजर्स परेशान ! यूट्यूब पर 5-10 सेकंड का नहीं बल्कि घंटे भर का दिखा Ad, शिकायत पर कंपनी ने कही ये बात</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button