उत्तर प्रदेशभारत

VIP कल्चर, भगदड़ और बदइंतजामी… CM योगी ने महाकुंभ पर हर सवाल का दिया जवाब

VIP कल्चर, भगदड़ और बदइंतजामी... CM योगी ने महाकुंभ पर हर सवाल का दिया जवाब

महाकुंभ में सीएम योगी.

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी और आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है, अगर है तो इसको हमारी सरकार कर रही है, आगे भी करेगी. अखिलेश यादव ने इस बार भी चाचा को स्नान नहीं करने दिया.

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए विधानसभा में कहा कि जब हम प्रदेश की 24-25 करोड़ जनता को बचाने का काम कर रहे थे तो ये वही लोग हैं जो उपहास उड़ा रहे थे. अयोध्या में रामलाल को विराजमान किया जाता है तो समाजवादी पार्टी उसका भी विरोध करती है. शिवपाल जी तो सिर्फ पश्चिम की तरफ जाते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “माननीय अध्यक्ष जी से में कहूंगा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए. सभी को आस्था की डुबकी लगाना चाहिए. सभी को अवसर मिलना चाहिए. हर कोई आस्था की डुबकी लगाए. हमारी सरकार को अवसर मिला सभी को जोड़ने का.”

महाकुंभ के आयोजन को लेकर सीएम योगी ने कहा, “साल 2013 में महाकुंभ का आयोजन 55 दिनों का था जबकि इस बार 45 दिनों की थी. हमने 10 हजार एकड़ से ज्यादा इसके क्षेत्र को बढ़ाया. पार्किंग के लिए 1,850 हेक्टेयर क्षेत्र की सुविधा जनता को दी गई.” उन्होंने कहा कि साल 2013 में कोई पक्का घाट नहीं बना था. जबकि इस बार 60 घाट और 14 नए फ्लाई ओवर बनाए गए. बसें भी संगम तक पहुंचने लगी हैं.

पानी नहाने लायक है या नहीं, इसको लेकर विवाद छिड़ गया है, इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे ही जल की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 2013 में अव्यवस्था देखकर मॉरीशस ने स्नान करने से मना कर दिया था. गंगा जी हो या यमुना जी हो जितने भी नाले हैं उनकी शुद्धि कारण के कारण ही उसे छोड़ा जा रहा. इन दोनों के मानक निर्धारित है. जल में स्नान करने की जो मात्रा होनी चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की जो रिपोर्ट है उसके आधार पर संगम पर स्नान करना चाहिए. यह पुरानी रिपोर्ट है उसके आधार पर इसे चलाया गया है. लेकिन जो दुष्प्रचार कर रहे हैं वह सिर्फ संगम को बदनाम करने का हिस्सा है.

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड में भी विपक्ष ने उपहास उठाया था. ये लोग वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कहा करते थे. अब कुंभ का विरोध करना इनकी मजबूरी है.

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था. लेकिन पिछले 8 सालों में यूपी की छवि बदली है. अब यूपी के लोगों को सम्मान मिलता है. 5 हजार साल पहले भी कुंभ का जिक्र मिलता है पुराणों में.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button