Viral News: दोस्तों के बहकावे में आकर 90 मिनट में शराब के 22 शॉट्स गटक गया यह शख्स, हुई मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>Viral:</strong> पार्टी करते वक्त कई बार इन्सान होश खो देता है. दोस्तों के साथ बहकावे में आकर लोग कुछ भी कर गुजरने की ठान लेते हैं. ऐसे में कई बार हादसे हो जाते हैं. हम इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आई है. दरअसल, पोलैंड के एक क्लब में हद से ज्यादा शराब पीने के कारण एक ब्रिटिश शख्स की मौत हो गई. </p>
<p style="text-align: justify;">मेट्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड घूमने गए ब्रिटिश शख्स ने महज 90 मिनट में 22 शॉट गटक लिए. इसके बाद वह शख्स क्लब में ही बेसुध होकर गिर पड़ा. पहले तो लोगों को लगा कि शराब अधिक होने के कारण ऐसा हुआ है लेकिन कुछ देर बार लोगों ने करीब से देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. दावा किया गया कि ब्रिटिश शख्स की मौत एल्कोहॉल पॉइज़निंग की वजह से हुई है. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद असल वजह बताई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फ्री एंट्री के चक्कर में घुसा था क्लब में </strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना पोलैंड स्थित क्राकाव के वाइल्ड नाइट क्लब का है. जहां 36 वर्षीय ब्रिटिश शख्स फ्री एंट्री चक्कर में घुस गया. यहां उसने शराब पीनी शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ लोगों से उनकी दोस्ती हो गई. लोगों के बहकावे में आने के बाद ब्रिटिश शख्स डेढ़ घंटे के अंदर शराब के कुल 22 शॉट्स पी गया. नौबत ये आ गई कि वह पीते-पीते गिर गया. </p>
<p style="text-align: justify;">क्लब में बेसुध होकर गिरने के बाद लोगों ने ब्रिटिश शख्स के साथ बेहद शर्मनाक बर्ताव किया. क्लब में मौजूद लोगों ने ब्रिटिश शख्स के पैसे और कीमती चीज़ें लूट लीं. पुलिस ने बताया कि शख्स की डेडबॉडी के अंदर से 0.4 फीसदी ब्लड एल्कोहल कंटेंट मिला है, जिसमें 0.3 फीसदी से ज्यादा एल्कोहॉल पॉइज़निंग मौजूद थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने बताया साजिश </strong></p>
<p style="text-align: justify;">घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में कुल 58 लोगों पर आरोप लगाए हैं, जो घटना के वक्त क्लब में मौजूद थे.इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन पर ब्रिटिश शख्स को अधिक शराब पीने के लिए उकसावे और लूटपाट का आरोप लगा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="China Hospital Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में लगी आग में झुलसने से 21 लोगों की मौत" href="https://www.toplivenews.in/news/world/twenty-one-people-killed-in-hospital-fire-in-china-s-national-capital-know-complete-details-2386777" target="_blank" rel="noopener">China Hospital Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में लगी आग में झुलसने से 21 लोगों की मौत</a></strong></p>