Virat Kohli: कोहली ने इस फॉर्मेट में खेलने से किया मना? जानें क्यों लिया हैरान करने वाला फैसला

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA:</strong> <a title="वनडे वर्ल्ड कप" href="https://www.toplivenews.in/topic/icc-world-cup-2023" data-type="interlinkingkeywords">वनडे वर्ल्ड कप</a> खत्म होने के बाद से विराट कोहली, और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ नहीं है. टीम इंडिया का एक दल इस वक्त सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है, और इस सीरीज़ में विराट और रोहित नहीं खेल रहे है. हालांकि, सभी क्रिकेट फैन्स को इस बात की उम्मीद थी कि शायद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज़ में विराट और रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>विराट मैदान पर कब दिखेंगे?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल, रोहित शर्मा के बारे में तो कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को वनडे और टी20 फॉर्मेट से अपने अनिश्चितकालीन ब्रेक की सूचना दी है. ऐसे में इतना को पक्का हो गया है कि विराट कोहली आने वाले कुछ वनडे और टी20 सीरीज में तो खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. इस सूचना से सबसे ज्यादा निराशा विराट कोहली के फैन्स को हुई है, जो पिछले करीब एक साल से विराट कोहली की इनफॉर्म बैटिंग देख रहे हैं. उन सभी फैन्स के मन में एक ही सवाल है कि आखिर अब विराट कोहली की बैटिंग दोबारा कब देखने को मिलेगी? </p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी इसी सवाल से परेशान हैं, तो आइए हम आपको इसका जवाब बताते हैं. विराट कोहली को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज से करीब एक महीने के भीतर ही यानी 26 दिसंबर को विराट कोहली मैदान पर खेेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है, जहां टीम इंडिया को सबसे पहले 3 टी20, फिर 3 वनडे और फिर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस तारीख से क्रिकेट खेलेंगे किंग कोहली</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. अगर विराट वनडे और टी20 फॉर्मेट नहीं खेलेंगे तो भी 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट मैच सीरीज में विराट खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. भारत को साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है, जो हमेशा एक बड़ी चुनौती रहती है. टीम इंडिया के मौजूदा सभी खिलाड़ियों में से विराट कोहली से ज्यादा अनुभव साउथ अफ्रीकन पिचों का किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं है. ऐसे में विराट का साउथ अफ्रीका में होने वाले टेस्ट मैच में खेलने तो लगभग तय है. ऐसे में हम 26 दिसंबर से विराट को एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: सबकुछ बदलने के बाद भी नहीं बदले पााकिस्तान क्रिकेट के हालात, PCB के नए डायरेक्टर ने सुनाया नया दर्द" href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/pcb-new-director-mohammad-hafeez-reacts-about-imad-wasim-and-muhammad-amir-playing-predictions-for-pakistan-cricket-2548313" target="_self">यह भी पढ़ें: सबकुछ बदलने के बाद भी नहीं बदले पााकिस्तान क्रिकेट के हालात, PCB के नए डायरेक्टर ने सुनाया नया दर्द</a></strong></p>