मनोरंजन

Khichdi 2 Teaser Out Parekh Family Is Once Again Bringing A Tsunami Of Laughs

Khichdi 2: खिचड़ी 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को देखने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब एक बार फिर से सिनेमाघर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने के लिए तैयार है. पारेख परिवार नए फ्लेवर के साथ लोगों को हंसी से लोट-पोट कर देगा. 

‘खिचड़ी 2’ का ट्रेलर हुआ आउट

बता दें कि खिचड़ी 2 इस दिवाली सिनेमा में नजर आने वाली है. फिल्म खिचड़ी में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास मजेठिया हैं. उनके साथ कीर्ति कुल्हारी, फराह खान कुंदर, अनंत विधात, प्रतीक गांधी, परेश गनात्रा, किकू शारदा और फ्लोरा सैनी शामिल हैं. फिल्म का टीज़र अभी रिलीज हुआ है और फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

टीजर में पारेख के परिवार के मंदबुद्धि सदस्यों और उनकी हंसाने वाली हरकतों की झलक मिलती है. परिवार को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं और इसके लिए उन्हें एक टास्क पूरा करना होगा. मजेदार टीजर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फैमिली में भरपूर ड्रामा देखने वाली फिल्म है.

टीचर आया फैंस को पसंद 

हंसा के रूप में नजर आने वाली सुप्रिया पाठक कहती हैं कि मिशन पर ‘काम’ करना है, यह सुनकर वह पहले से ही थका हुआ महसूस करती हैं. जबकि अनंग देसाई के बाबूजी बिना किसी कमाई के खर्च करने की उनकी आदतों के लिए गुस्सा करते हैं. 

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी को जेडी मजेठिया द्वारा अभिनीत हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए देखा गया है. प्रतीक गांधी ने पायलट की भूमिका निभाई है और कुछ मजेदार सीन हैं. एडवेंचर-कॉमेडी आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित है. 2010 की फिल्म खिचड़ी: द मूवी के 13 साल बाद यह दूसरी फिल्म है. 

 

यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म के बाद न्यू मॉम Disha Parmar की उड़ी रातों की नींद, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बयां किया अपना हाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button