खेल

Pat Cummins Gets Interrupted Mid Answer Message From His Son IND vs AUS BGT 2024-25 latest sports news

Pat Cummins Viral Video: सिडनी टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत लिया. इस तरह तकरीबन 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा. बहरहाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. इसके बाद बेहद प्यारा नजारा देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पैट कमिंट और उनके बेटे नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. पैट कमिंस सवालों का जवाब दे रहे थे. इस बीच उनकी नजर बेटे पर गई. उन्होंने देखा कि बेटे के चेहरे पर स्माइल और वह कुछ कहना चाह रहा है. इसके बाद पैट कमिंस ने बेटे को स्माइल दी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फ्री हूं… बहरहाल, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, इस सीरीज हारने के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ‘कोई अधिकार नहीं था…’, जसप्रीत बुमराह-सैम कोंस्टास विवाद में गौतम गंभीर की एंट्री



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button