Virat Kohli KL Rahul pull out Rohit Sharma to play Ranji Trophy here know latest sports news

Virat Kohli & KL Rahul In Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 3-1 से हराया. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर लगातार सवाल उठने लगे. वहीं, ऐसा कहा गया कि इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए, ताकि फॉर्म में वापसी की जा सके. लेकिन क्या भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे? बहरहाल इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली, केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर की टीमें 23 जनवरी को आमने-सामने होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं. वहीं, विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के खेलने पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रवीन्द्र जडेजा के खेलने पर संशय बरकरार है. बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि क्या रवीन्द्र जडेजा रणजी ट्रॉफी का हिस्सा होते हैं?
रणजी ट्रॉफी में नजर आएंगे रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज-
रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे. दरअसल मोहम्मद सिराज को वर्कलोड के कारण रणजी ट्रॉफी से आराम दिया गया है. बताते चलें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया. इस भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में क्यों नहीं मिली जगह? रोहित शर्मा ने दिया जवाब