मनोरंजन

Virat Kohli Made A Video Call To Wife Anushka As Soon As She Scored A Century Video Viral

Aushka Sharma Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स कपल हैं. दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं और ये जोड़ी लव गोल सेट करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती है. फिलहाल एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस क्लिप में कोहली अपनी लविंग वाइफ अनुष्का से  वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है

विराट-अनुष्का की वीडियो कॉल पर बातचीत की वीडियो वायरल
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेटर ने सेंचुरी बनाई थी. इसकी खुशी विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो कॉल पर शेयर की. दोनों वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से बात करते देखे गए.  बता दें कि RCB वर्सेज SH मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था.  स्टडियम से अनुष्का के साथ विराट की वीडियो कॉल की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस का दिल जीत रही है.

 

फैंस कर रहे कमेंट
वीडियो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है. कई ने कमेंट भी किया है. एक फैन ने  लिखा, “तू है तो मुझे फिरऔर क्या चाहिये” एक और फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए  लिखा, “मैंने मैच नहीं देखा लेकिन ये बहुत स्वीट और क्यूट है विरुष्का इज गोल.”

 

अनुष्का और विराट ने साल 2017 में की थी शादी
बता दे कि अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर  2017 को इटली में शादी की थी. 11 जनवरी 2021 को कपल ने बेटी वामिका का वेलकम किया है. हाल ही में अनुष्का ने अपने करियर और पर्सलन लाइफ के बारे में बात की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से अनुष्का ने कहा था, “मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि मैं आज उस सिचुएशन में हूं कि मैं उस टाइप की फिल्मों का चयन कर सकूं जो मैं करना चाहती हूं, जो उस समय को भी सही ठहराती है जो मैं अपने बच्चे से दूर बिताऊंगी. मैं मेरी वर्किंग लाइफ और मेरी फैमिली लाइफ पर  समान रूप से फोकस करना चाहती हूं.”

अनुष्का शर्मा करियर
अनुष्का को आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ ‘जीरो’ में देखा गया था. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी. एक्ट्रेस जल्द ही स्पोर्ट्स बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी, जो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है. 

यह भी पढ़ें: GHKKPM Spoiler Alert: वटसावित्री व्रत के पहले अंबा से पड़ी सई को भयंकर डांट, सत्या ने नहीं दिया पत्नी का साथ?

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button