Virat Kohli said about team india win in champions trophy 2025 final ind vs nz | ICC खिताब जीतना सच में ईश्वर का वरदान, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं

Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत की यह जीत विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रही. कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. उन्होंने भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है.
विराट ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए थे. लेकिन कोहली फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट का ओवर ऑल परफॉर्मेंस देखें तो वह शानदार रहा. कोहली ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 218 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का किया जिक्र –
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. विराट ने इस हार का भी जिक्र किया. टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ”हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए काफी साल हो गए थे.अब इस फॉर्मेट में खिताब जीतना वाकई अच्छा रहा. हमारा यही लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा. हमने वापसी के बाद एक बड़ा टूर्नामेंट जीत है. इससे आत्मविश्वास बढ़ा गया है.”
कोहली ने खिताबी जीत को बताया वरदान –
विराट ने कहा, ”बहुत भाग्यशाली हूं. आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है.” कोहली भारत की वनडे विश्व कप 2011 की जीत का हिस्सा थे. इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे. विराट भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में भी खेले और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा बने.
कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली विराट पारी –
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद शतक लगाया था. विराट ने इस पारी के दौरान 111 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए थे. कोहली का सेमीफाइनल में भी बल्ला चला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए.
भारत का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन –
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं गंवाया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से आगाज किया था. उसने अपना पहला मैच 6 विकेट से जीता था. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने तीसरा ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसे 44 रनों से जीता. भारत का सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. इसके बाद फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब, न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसे टेके घुटने