Virat Kohli Said That During The Bad Form The Family Wife Anushka Relatives And Friends Had A Bad Effect | Virat Kohli ने किया खुलासा

Virat Kohli On Anushka Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं. पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान के लिए साल 2020 से 2022 तक तकरीबन ढ़ाई साल का वक्त अच्छा नहीं रहा. इस दौरान विराट कोहली के स्वाभाव में भी बदलाव आ गया था. इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है. इस दौरान विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा समेत फैंस के साथ गलत व्यवहार किया था.
‘फैमिली, वाइफ अनुष्का, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों पर बुरा असर पड़ा’
विराट कोहली के मुताबिक, उस वक्त वह काफी चिड़चिड़े हो गए थे, अपने आप पर गुस्सा आने लगा था. इस बात का असर फैमली, वाइफ अनुष्का, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों पर पड़ रहा था. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा कि उस बुरे वक्त में काफी चिड़चिड़ा हो गया था. मेरे इस चिड़चिड़ेपन की वजह से वाइफ अनुष्का शर्मा समेत कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Of mutual admiration 🤝, dealing with expectations & starting the year with a glorious 💯
![]()
A conversation that will brighten up your Wednesday morning as @surya_14kumar chats with centurion @imVkohli 😃- By @ameyatilak
Full interview 🔽 #TeamIndia #INDvSLhttps://t.co/VVfjt19zRM pic.twitter.com/StExnar1V1
— BCCI (@BCCI) January 11, 2023
विराट कोहली ने उस बुरे वक्त को किया याद
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा कि जब थोड़ा सा खराब समय आ जाता है, तो मेरे मामले में फ्रस्ट्रेशन ज्यादा थी. पूर्व भारतीय कप्तान कहते हैं कि क्योंकि मैं चाहता था, वैसा ही खेलना. लोगों की मेरे से क्या उम्मीदें हैं. मैं ऐसा खेलता हूं, मुझे ऐसा खेलना चाहिए, खेलना पड़ेगा, लेकिन क्रिकेट मुझे मौका नहीं दे रहा था. उस वक्त मेरा अलग टाइम चल रहा था.
ये भी पढ़ें-