खेल

virat kohli scored 50th odi century 2023 cricket world cup india vs new zealand broke sachin tendulkar record cricket on this day

Virat Kohli 50th ODI Century: विराट कोहली के जीवन में ’15 नवंबर’ का दिन बहुत अहमियत रखता है. ये वही दिन है जब साल 2023 में उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था. अब तक ऐसा कोई प्लेयर नहीं था जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों की हाफ-सेंचुरी लगाई हो, लेकिन विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. यह 50वां शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसे कोहली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में लगाया था.

अक्टूबर 2023 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका था, जो 19 नवंबर तक चला. मगर खिताबी भिड़ंत से पहले 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला गया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए उसमें 397 रन बना डाले थे. विराट कोहली तब बैटिंग करने आए जब रोहित शर्मा ने 9वें ओवर में 47 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था. इस समय तक टीम का स्कोर 70 रन को पार कर चुका था.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने भारतीय पारी का भार संभाला और 117 रन की पारी खेल इतिहास रचा. कोहली ने 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया और सेंचुरी पूरी करते ही उन्होंने मैदान में दौड़ लगाई. वो पहले घुटनों पर बैठे और फिर खड़े होकर फैंस के बीच खड़े होकर सचिन तेंदुलकर के सामने अपना सिर झुकाया. उस समय विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा भी सचिन के साथ मौजूद थीं. विराट भावुक अंदाज में सचिन के सामने नतमस्तक हुए और पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनके सम्मान में खड़ा होकर तालियां बजा रहा था.

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले, जिनकी 452 पारियों में उन्होंने कुल 49 शतक लगाए थे. मगर विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 279वीं पारी में ही 50वां एकदिवसीय शतक लगाकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया था. बताते चलें कि उसके बाद कोहली चार वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब भी वो 51वें एकदिवसीय शतक का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया करेगी बड़े बदलाव? जानें कप्तान सूर्यकुमार किस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button