मनोरंजन

Juhi Chawla On film darr dialogue kiran actress shares how make this shah rukh khan yash chopra

Juhi Chawla On Darr Film Dialogue: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री जूही चावला ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें बॉलीवुड में करियर के शुरुआती दिनों में ही अच्छी खासी पहचान मिल गई थी. जूही ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिम ‘सल्तनत’ से की थी.

इसके बाद जूही चावला ने साल 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म ‘डर’ भी काफी पसंद की गई थी. जूही ने इसके एक आइकॉनिक डायलॉग को लेकर हाल ही में बड़ा खुलासा किया है.

जूही ने सुनाया डर से जुड़ा किस्सा


90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आई जूही की उस दौर की चर्चित फिल्मों में ‘डर’ भी शामिल है. साल 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में जूही के साथ सनी देओल और शाहरुख खान ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. इसका डायरेक्शन दिग्गज यश चोपड़ा ने किया था.

हाल ही में जूही चावला गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग ‘क-क-क किरण’ के पीछे की कहानी बताई. बता दें कि डर में शाहरुख ने एंटी हीरो का रोल किया था. लेकिन उनका यह डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ. इसमें वे हकलाते हुए नजर आए थे. लेकिन उनके हकलाने का कारण यश चोपड़ा थे.

यश चोपड़ा को थी हकलाने की आदत


इवेंट में जूही ने खुलासा किया कि यश चोपड़ा को हकलाने की आदत थी. यश चोपड़ा की इस आदत को शाहरुख ने नोटिस किया. शाहरुख ने इसके बाद यश चोपड़ा से शूटिंग के दौरान कहा था कि, ‘मैं इसे फिल्म में यूज करने जा रहा हूं.’ फिर उन्होंने हकलाते हुए डायलॉग ‘क-क-क किरण’ शूट किया. फिल्म तो हिट हुई ही. वहीं यह डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुआ. 

खूब पसंद की गई शाहरुख-जूही की जोड़ी

बॉलीवुड में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. दोनों ने ढेरों फिल्मों काम किया. लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख की जोड़ी जूही चावला के साथ भी कई फिल्मों में बनी है. दोनों मशहूर सेलेब्स ने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की.

डर के अलावा शाहरुख और जूही ने राजू बन गया जेंटलमैन, राम जाने, यस बॉस, डुप्लीकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और ‘वन 2 का 4’ में भी काम किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों में जवान 2 और एटली कुमार की फिल्म ‘शेर’ शामिल है. जबकि जूही लंबे समय से एक्टिंग से दूर है.

यह भी पढ़ें: एक हिट को तरस रहे अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले छाई फिल्म, इस मामले में बनी नंबर 1



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button