बरेली नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार में सवार सभी 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत | Major Road accident on Bareilly-Nainital highway eight people burnt to death

उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. डंपर और आर्टिका गाड़ी में टक्कर हो जाने की वजह से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मारुति की अर्टिका कार का टायर फट जाने से यह हादसा हुआ. टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई.
दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ. इससे हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों की नींद खुल गई. वह घरों से बाहर पहुंचे. मगर, टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें थीं. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. मगर, कार अंदर से लॉक हो जाने की वजह से गाड़ी के अंदर सभी यात्री फंस गए और सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, सिर्फ इतनी सी बात बनी वजह…
आर्टिका कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था. उनके भी कार में सवार होने की बात सामने आई है. बता दें कि बरेली से बहेड़ी वापस जाते समय यह भीषण हदसा हुआ. अर्टिका कार में आठ लोग सवार थे. एसएसपी बरेली ने सभी की मौत की पुष्टि की. पुलिस टीम ने सभी के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई.
इनपुट-मनवीर