राम मंदिर बनने के बाद एक दिन में कितने लोग कर सकेंगे रामलला के दर्शन? | Ayodhya News construction of Ram temple darshan of Ramlala Donation


अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल
रामनगरी अयोध्या में वैसे तो साल के 365 दिन भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद से इस भीड़ कई गुने का इजाफा हुआ है. इसी के साथ दानपात्र में आने वाली दानराशि भी बढ़ी है. इस समय भी हर महीने औसतन 2 से 3 करोड़ रुपए रामलला को बिना किसी प्रयास के दानपात्र में मिल रहे हैं. वहीं रामनवमी, सावन झूला मेला, पूर्णिमा स्नान और परिक्रमा मेले के दौरान तो यह राशि तीन गुना तक बढ़ जाती है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद देश भर से बड़ी संख्या में रामभक्त रोजाना अयोध्या पहुंच रहे हैं. यहां आने वाले भक्त रामलला को अपनी क्षमता के मुताबिक जी खोलकर दान भी कर रहे हैं. रही सही कसर मंदिर निर्माण ट्रस्ट का प्रयास पूरा कर दे रहा है. दरअसल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए जागरुकता और सहभागिता अभियान चलाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ओर से स्वैच्छिक समर्पण राशि देने का आह्वान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, जानें कितना काम बाकी
इस अभियान में लोग भी खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस अभियान की वजह से ट्रस्ट को अब तक 3500 से 5000 करोड़ रुपये तक की राशि प्राप्त हो चुकी है. इसके अलावा सैकड़ों किलो सोने और हजारों किलो चांदी के जेवर भी भगवान राम को दान स्वरुप मिले हैं. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में मौजूद TV9 भारतवर्ष के विश्वस्त सूत्रों की माने तो आने वाले 10 वर्षों तक भी इसी तरह राम मंदिर का निर्माण कार्य चलता रहे तो धन की कमी नहीं होगी. इसके लिए धन की पूर्ति केवल अब तक जमा राशि से ही हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस दिन मंदिर में विराजमान होंगे रामलला, तारीख का हुआ ऐलान
बता दें कि 5 अगस्त 2020 को राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था. इसके बाद से ही अयोध्या की दशा और दिशा में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. एक तरफ अयोध्या में कई हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं चल रही हैं, वहीं भविष्य में रामनगरी आने वाले लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने और रामलाल के दर्शन को सुलभ बनाने के लिए रामपथ, भक्ति पथ और दर्शन पथ जैसे मार्गों का निर्माण किया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि सरयू स्नान करके राम भक्त सीधे रामलला के मंदिर पहुंच जाएं, इसके लिए भी मार्ग का खाका खींचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंदिर बनने के बाद एक बार में यहां 70 हजार भक्त राम लला के दर्शन कर सकेंगे.