उत्तर प्रदेशभारत

मानो खुद हनुमानजी रामलला के दर्शन करने आए हों…अयोध्या धाम में बड़ा चमत्कार! | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Ayodhya ram mandir lord hanuman miracle story

मानो खुद हनुमानजी रामलला के दर्शन करने आए हों...अयोध्या धाम में बड़ा चमत्कार!

श्रीरामलला.

अयोध्या में रामभक्तों का 500 साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. सदियों की प्रतीक्षा के बाद श्रीरामलला अपने नव्य मंदिर में विराजमान हुए. इसके बाद मंगलवार को दर्शन को आतुर लाखों रामभक्त हाड़ कंपाने वाली ठंड के बाद भी अयोध्या की सड़कों उमड़. आस्था का यह हुजूम भावविभोर करने वाला था. वहीं शाम होते-होते एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको चौंका दिया. कहा जा रहा है कि खुद रामभक्त हनुमान अपने प्रभू के दर्शन को पहुंचे.

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट करके एक घटना का जिक्र किया. इसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, तो वो बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे.

लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही वह शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया. द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों.

ये भी पढ़ें

Ramjanmbhoomi Trust

पांच लाख श्रद्धालुओं किया रामलला का दर्शन

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगों को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराए.

मुख्यमंत्री ने किया मंदिर का निरीक्षण

सूचना निदेशक शिशिर ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में बताया कि आज पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया कि श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पूज्य साधु-संतों और श्रद्धालुओं हेतु प्रभु श्री रामलला के सुलभ और सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button