खेल

virat kohli vs jasprit bumrah practice session who won the battle ind vs ban test practice

Virat Kohli vs Jasprit Bumrah Practice Session: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाना है. जैसे-जैसे मैच की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे दोनों टीम अपनी तैयारियों को भी दुरुस्त करने में लगी हैं. कुछ दिन पहले रोहित शर्मा को नेट्स में जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग का सामना करते देखा गया था. इस बार बुमराह के सामने विराट कोहली थे, जो ‘यॉर्कर किंग’ की गेंदों पर लगातार चकमा खा रहे हैं.

चेन्नई टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाना है. इस बीच अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह दोनों दिशाओं में गेंद को लहराते दिखे. इस धारदार गेंदबाजी के विरुद्ध गेंद कई बार विराट के बल्ले के किनारे पर लगी और कई बार उन्हें बीट किया. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार बुमराह ने एक गेंद बाहर निकाली तो अगली गेंद पर घातक दिखने वाली इन-स्विंग करके पूरी तरह ‘किंग कोहली’ को बीट कर दिया. इन-स्विंग गेंद के खिलाफ कोहली स्टम्प के सामने पाए गए, लेकिन उनका मानना था कि गेंद में काफी ऊंचाई थी. दूसरी ओर बुमराह, कोहली को स्पष्ट आउट करने का दावा करते दिखे.

साढ़े 6 फुट के गेंदबाज ने किया कोहली को परेशान

इसके अलावा 6 फुट 5 इंच लंबे गेंदबाज गुरनूर सिंह भी विराट कोहली के सामने मुश्किल पेश कर चुके हैं. चूंकि बांग्लादेश के पास 6 फुट से अधिक लंबे गेंदबाज नाहिद राणा हैं, जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बने थे. नाहिद का ही तोड़ निकालने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा गुरनूर सिंह को नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था.

गुरनूर ना केवल 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं बल्कि लंबाई के कारण उनकी गेंदों को अच्छा खासा उछाल भी मिलता है. वहीं सिमरनजीत और गुरजनप्रीत सिंह ने भी कोहली को भी कई बार बीट किया.

यह भी पढ़ें:

काली और लाल मिट्टी की पिच में क्या अंतर होता है? चेन्नई टेस्ट में किस तरह की पिच पर खेलेंगे भारत-बांग्लादेश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button