Virat Kohli Will Play His 500th International Match By IND Vs WI 2nd Test Know His Stats And Career

Virat Kohli’s 500th International Match: भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 499 मैच खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के ज़रिए वे अपने 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए के लिए मैदान पर उतरेंगे. अब तक कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर बेहद ही शानदार रहा है. वे इटंरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कोहली शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने एक टिकाऊ पारी खेलते हुए 5 चौकों की मदद से 182 गेंदों में 76 रन बनाए थे. कोहली भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अगस्त, 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के ज़रिए किया था. वे अब तक अपने करियर में 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में वे 48.88 की औसत से 8555, वनडे में 57.32 की औसत से 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बना चुके हैं. कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाया हैं. वे अब तक 75 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 131 अर्धशतक जड़े हैं. उनके करियर का हाई स्कोर नाबाद 245 रन है.
500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले होंगे 10वें खिलाड़ी
विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय करियर में 500 मैच खेलेने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे. अब तक सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 664 मैच.
- महेला जयवर्धने- 652 मैच.
- कुमार संगाकारा- 594 मैच.
- सनथ जयसूर्या- 586 मैच.
- रिकी पोंटिंग- 560 मैच.
- महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच.
- शाहिद अफरीदी- 524 मैच.
- जैक कैलिस- 519 मैच.
- राहुल द्रविड़- 509 मैच.
- विराट कोहली- 499 मैच.
ये भी पढ़ें…