टेक्नोलॉजी

Instagram down users are unable to send and receive direct messages downdedector

Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अचानक ठप हो गया है. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज (DM) नहीं कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, यह दिक्कत शाम 5:14 बजे से शुरू हुई और कई यूजर्स ने मेसेज भेजने में आ रही दिक्कत की बात कही जा रही है. 

डाउनडिटेक्टर पर 2000 से ज्यादा लोगों ने रिपोर्ट दर्ज की हैं. इसमें बताया गया है कि मेटा के मालिकाना वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत एक्स पर भी की है और बताया है कि कैसे वे मैसेज फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या करोड़ों में हैं. इस कारण अगर कुछ सेकेंड्स के लिए इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होती है, तो सोशल मीडिया पर शोर मचना शुरू हो जाता है. हालांकि, आज की परेशानी के बारे में इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

इस ख़बर को लिखे जाने तक डाउनडिटेक्टर पर इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट की संख्या 1500 से ज्यादा हो गई थी. इसके अलावा हमने भी जब इंस्टाग्राम के इस फीचर का इस्तेमाल किया तो वो ठीक से काम कर रहा था. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button