उत्तर प्रदेशभारत

UP: अखिलेश यादव के सामने ही समर्थकों में दनादन, माला पहनाने के लिए भिड़े, वीडियो – Hindi News | Akhilesh Yadav Samajwadi Party Kannauj Chhibramau workers Viral video of fight between

UP: अखिलेश यादव के सामने ही समर्थकों में दनादन, माला पहनाने के लिए भिड़े, वीडियो

अखिलेश यादव के सामने भिड़े कार्यकर्ता.

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे थे. वो छिबरामऊ में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर गए थे. सड़क पर खड़ी अपनी कार में वो बैठे थे, तभी दो कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों ने एक दूसरे को तमाचे जड़ने शुरू कर दिए. इस बीच वहां खड़े अन्य कार्यकर्ताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया.

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को माला पहनाने के समय दोनों युवकों के बीच कहासुनी फिर मारपीट हुई थी. दोनों लड़ते-लड़ते अखिलेश की गाड़ी के सामने पहुंच गए. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने भी मामला शांत कराने की कोशिश की. बताया ये भी जा रहा है कि अखिलेश से मिलने के चक्कर में मारपीट की ये घटना हुई है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

अखिलेश और राहुल की जनसभा में बेकाबू हो गई थी भीड़

इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज एक अखिलेश और राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ बेकाबू हो गई थी. इससे भगदड़ मच गई थी. ये घटना फूलपुर की थी. यहां राहुल गांधी और अखिलेश की जनसभा थी. मगर, भगदड़ के बाद दोनों नेता बिना बोले वहां से निकल गए थे. सपा प्रमुख अखिलेश के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हुए थे. बैरिकेटिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने लगे. भगदड़ में कई लोग हुए जख्मी हो गए थे.

अमरनाथ मौर्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे दोनों नेता

राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली फूलपुर के पंडिला में होनी थी. दोनों नेता सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे लेकिन भगदड़ मच गई. इस कारण दोनों नेता बिना कुछ बोले निकल गए. इसके बाद राहुल और अखिलेश की रैली प्रयागराज के मुंगारी में हुई थी. यहां दोनों नेताओं ने कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित किया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button