उत्तर प्रदेशभारत

श्रद्धालु हुए गदगद, व्यापारियों के चेहरे लटके… बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर क्या बोले? | mathura banke bihari temple corridor opinion of traders and devotees regarding corridor stwas

श्रद्धालु हुए गदगद, व्यापारियों के चेहरे लटके... बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर क्या बोले?

मथुरा बांके बिहारी मंदिर (फाइल फोटो).

मथुरा के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है. जहां बात की जाए प्रतिदिन की तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी का दर्शन करने आते हैं. वहीं वीकेंड पर यह संख्या हजारों से बढ़कर लाखों तक हो जाती है, जिससे गलियों में ठाकुर बांके बिहारी के भक्तों की कतार दिखाई देती है. इस कतार में कई बार धक्का-मुक्की भी हो जाती है और श्रद्धालु चोटिल हो जाते हैं.

वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर कॉरिडोर बनाने की मांग काफी ज्यादा बढ़ने लगी थी. हालांकि गोस्वामी समाज, स्थानीय लोगों, दुकानदारों और व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया, जिसके चलते मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा. हाई कोर्ट में मुकदमा जाने के बाद बीते सोमवार को नया आदेश आया, जिसमें हाई कोर्ट से कॉरिडोर के रास्ते को हरी झंडी मिल गई. अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का भव्य कॉरिडोर बनेगा. इस कॉरिडोर को बनाने में मंदिर का फंड नहीं लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार अपनी योजना के अंतर्गत इस कॉरिडोर को बनाएगी.

कॉरिडोर नहीं कोई अन्य रास्ता निकाले सरकार

वहीं जब इस बारे में आज TV9 भारतवर्ष की टीम ने वृंदावन के स्थानीय लोगों और व्यापारी एवं श्रद्धालुओं से बातचीत की तो सभी ने अपने-अपने मत रखे. स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने कहा कि कॉरिडोर बनाना कोई समाधान नहीं है. कॉरिडोर के अलावा भी कई और उपाय हैं, जिनको आप कर सकते हैं. यदि आप लोग कॉरिडोर बना देंगे तो हम व्यापारी लोग कहां जाएंगे?

दुकान से ही चलता है परिवार, हमारे बारे में सोचे सरकार

सरकार हमारे बारे में भी सोचे, क्योंकि व्यापारी के परिवार का जरिया इन दुकान से ही चलता है. हमारी मांग है कि सरकार कॉरिडोर बनाने से पूर्व हमें दुकान के बदले दुकान दे. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कॉरिडोर न बनाया जाए. कॉरिडोर बन जाने से जो कुंज गलियों का इतिहास है, वह भी खत्म हो जाएगा. जब कुंज गालियां ही नहीं रहेंगी तो हम कॉरिडोर का क्या करेंगे?

ये भी पढ़ें- तीन तरफ से रास्ते, दो मंजिला इमारत आखिर कैसा होगा मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर?

वहीं कॉरिडोर को लेकर जब श्रद्धालुओं से बात की गई तो श्रद्धालुओं ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि यहां पर कॉरिडोर बनने जा रहा है. यहां पर कॉरिडोर की आवश्यकता है, क्योंकि मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उनको बहुत परेशानी होती है, लेकिन सरकार ये भी ध्यान रखे कि किसी के पेट पर लात न मारी जाए. यहां के स्थानीय लोगों का भी ध्यान रखा जाए. उनको मुआवजा दिया जाए, जिससे उनका जीवन-यापन हो सके और वह अपना नया घर या दुकान खरीद सकें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button