IND Vs AUS 4th Test Virat Kohli Hit Quality Shots Against Mitchell Starc BCCI Share Video

IND vs AUS 4th Test Virat Kohli’s Quality Shots: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर मौजूद हैं. इस पारी में अब तक विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं. कोहली ने अपनी पारी में मिचेल स्टार्क के खिलाफ कुछ ‘क्वालिटी शॉट’ जड़े, इसका वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है.
‘क्वालिटी शॉट’ खेल लुभाया फैंस का दिल
बीसीसीआई ने किंग कोहली के इन शानदार शॉट्स की वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मिचेल स्टार्क के खिलाफ विराट कोहली. डिस्प्ले पर क्वालिटी शॉट्स.’ कोहली ने पारी के 73वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े. पहला चौका उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर ड्राइव लगाते हुए खेला. गेंद फील्डर को चकमा देते हुए बाउंड्री लाइन तक पहुंची. फिर, इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने स्टार्क को फिल्क कर स्क्वैर लेग की दिशा में हल्के हाथों से खेलते हुए चौका लगाया. फैंस को कोहली के ये शॉट्स खूब पसंद आ रहे हैं.
लंबे वक़्त से टेस्ट में नहीं लगाया शतक
विराट कोहली ने लंबे वक़्त से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. ऐसे में, इस मैच में कोहली से शतक से उम्मीद की जा रही है.
अब तक क्या रहा मैच का हाल?
मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है और टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसमें शुभमन गिल ने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और मेहमान टीम ने पहली पारी में 480 रन बोर्ड पर लगाए थे.
🏏 @imVkohli 🆚 Mitchell Starc
Quality shots on display 👌👌#TeamIndia 🇮🇳 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/4J9vHV9GGm
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
ये भी पढ़ें…