Waheeda Rehman Kamaljeet Love Story Actress Family Were Against The Marriage This Is How Salim Khan Helped

Waheeda Rehman Kamaljeet Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान का नाम 70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में लिया जाता है. वहीदा रहमान ने बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीदा रहमान को ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’ और ‘नीलकमल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय करते हुए देखा गया. एक्ट्रेस का नाम प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो सुर्खियों में रहा ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ की भी चर्चा कुछ कम नहीं हुई. एक समय में उनके अफेयर की खबरें एक्टर/डायरेक्टर गुरु दत्त के साथ खूब उड़ीं, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. बाद में एक्ट्रेस की शादी कमलजीत से हुई.
वहीदा रहमान की शादी के खिलाफ थे घरवाले
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमलजीत को वहीदा बहुत पसंद थीं और उन्होंने ही एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया था. कहते हैं कि एक्ट्रेस के परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. कमलजीत विपरीत धर्म से आते थे, इसलिए परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. वहीदा और कमलजीत एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस अपने परिवार की नामंजूरी से काफी परेशान थीं. ऐसे में मशहूर राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने दोनों की मदद की. दरअसल, सलीम खान और वहीदा रहमान की अच्छी दोस्ती थी. वे उनके पड़ोसी भी थे. ऐसे में जब सलीम खान को ये बात पता चली तो उन्होंने वहीदा रहमान की मदद करने की ठानी.
सलीम खान ने की मदद
News Reels
सलीम खान ने वहीदा रहमान को समझाया कि उन्हें अपने दिल की सुननी चाहिए. सलीम खान की बातों को गंभीरता से लेते हुए एक्ट्रेस ने कमलजीत में 27 अप्रैल 1974 में शादी रचा ली. वहीदा शादी के बाद भी फिल्मों में एक्टिव रहीं. हालांकि पहले की तुलना में वे थोड़ी कम नजर आने लगीं. 1991 की फिल्म ‘लम्हे’ के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. इसके बाद उन्हें ‘ओम जय जगदीश’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में मां के किरदार में देखा गया.
ये भी पढ़ें:
Entertainment News Live: ‘पठान’ विवाद के बीच शाहरुख-दीपिका की फिल्म का नया गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज