Watch: 22 Year Old Boy Dance As Teddy Bear, Gorakhpur Railway Crossing, Arrested By RPF After Video Viral Social Media

Viral News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ने भालू जैसे कपड़े (टेडी कॉस्ट्यूम) पहनकर डांस किया. उस दौरान वहां से ट्रेन गुजर रही थी और अन्य वाहनों का आवागमन भी हो रहा था. वहां युवक डांस करते हुए खुद अपना वीडियो शूट करवा रहा था, बाद में उसका वीडियो वायरल हो गया.
‘टेडी’ बनकर रेलवे फाटक पर डांस करना हालांकि युवक को भारी पड़ गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आरपीएफ (Railway Protection Force) ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है. युवक की पहचान 22 वर्षीय सूरज कुमार के तौर पर हुई. रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर रील पर डांस करते सूरज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है ऐसा उसने रील बनाने के लिए किया. अपने वीडियो पर अधिक लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए, उसने एक टेडी कॉस्ट्यूम (Teddy outfit) पहना और गोरखपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर खड़ा गया. उसके बाद वह वहां नाचने लगा. सूरज ने जैसा सोचा था, वैसे ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया. हालांकि, इसकी कीमत उसे सलाखों के पीछे जाकर चुकानी पड़ी है.
Before and After.
![]()
Never do such stupid acts near running track.#gorakhpur pic.twitter.com/Z5X7Tnb9n0
— Rahman Sheikh IRTS (@rahmanology) January 23, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर किस तरह से डांस के मूव दिखा रहा था. सोशल मीडिया (Social media) पर बहुत से लोग अब उसे खरी-खोटी सुना रहे हैं. कई ने लिखा कि भला रील्स के लिए क्यों जान आफत में डाली जाए! वहीं, युवक के बारे में एक शख्स ने ट्वीट कर बताया कि, उसका सपना यूट्यूब पर इसी तरह के वीडियो बनाकर करोड़ों रुपये कमाने का है.