Watch: James Neesham Took A Amazing Catch In SA20 Against Joburg Super Kings See Video

SA20: इन दिनों खेली जा रही एसए 20 (SA20) लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के बीच खेले गए एक मैच में हैरानी भरा कैच देखने को मिला. प्रिटोरिया कैपिटल्स के जेम्स नीशम (James Neesham) ने अपने इस कैच से सभी को हैरान कर दिया. इस कैच को लपकने के लिए नीशम हवा में कई फीट तक उछल गए. इसका वीडियो एसए 20 लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया.
पकड़ा हैरानी भरा कैच
यह वाक़या मैच की पहली पारी के 12वें ओवर में हुआ. इस ओवर को प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया फेंक रहे थे. नॉर्किया की गेंद पर जोबर्ग सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने ऑफ स्टंप की ओर शॉट खेला. वहां फील्डिंग पर मौजूद जेम्स नीशम ने हैरतअंगेज़ तरीके से इस गेंद को कैच कर लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैच लेने के लिए नीशम हवा में कई फीट तक उछल गए. उनका यह कैच देखते ही बन रहा था.
हवा में उछलकर कैच लेने के बाद वो ज़मीन पर गिरे और दो-तीन बार घूमे कर फिर उठ पाए. कैच के लिए उनकी यग लंबी छलांग देखते ही बन रही थी. इस कैच के ज़रिए अल्ज़ारी जोसेफ ने 5 गेंदों में 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. यह जोबर्ग सुपर किंग्स का 9वां विकेट था.
Jimmy Nesham pulls off an absolute blinder 🤩#Betway #SA20 #PCvJSK | @Betway_India pic.twitter.com/SxfOKKecTa
— Betway SA20 (@SA20_League) January 18, 2023
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जीता मैच
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस मैच में 6 विकट से जीत दर्ज की. टॉस हाकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स 15.4 ओवर में 122 रनों पर सिमट गई. इसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों की पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने महज़ 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीत लिया. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिलिप सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें…