विश्व

Watch Maryam Nawaz PMLN Leader And Daughter Of Ex PM Nawaz Sharif Trolled Over Questions Over BMW Car Sell Video Viral

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz Sharif) की फजीहत कराने वाला एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है. इसमें मरियम एक पत्रकार के सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं और उन्होंने तुरंत वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को भी कहा.

मरियम नवाज के यह कहने पर कि ‘मेरे पास तो कोई गाड़ी नहीं है भाई..’ तो पत्रकार ने आयकर के दस्तावेज दिखाते हुए कहा- “यूएई की रॉयल फैमिली ने आपको बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी. तकरीबन 2 करोड़ रुपये की आपने वो गाड़ी बेची..”
मरियम कैमरे की ओर देखते हुए बोलीं, “आप ये रिकॉर्ड तो नहीं कर रहे हैं? इसको अभी न करें प्लीज.. कैमरा बंद कर दें..”

पत्रकार ने कहा, “आपके पास कभी बीएमडब्ल्यू गाड़ी नहीं थी? 2009 और 2010 में.. ​जीआईटी की रिपोर्ट में आया हुआ है..ये डिक्लेयर है आपके इनकम टैक्स रिटर्न में.”
इस पर मरियम बोलीं— “मेरे पास वैसे कभी बीएमडब्ल्यू नहीं थी. मेरा ख्याल है कि ये मेरी फैमिली की कोई होगी…इस बारे में मेरे पास इन्फोर्मेशन नहीं है. मेरे पास फैक्ट्स नहीं हैं, मैं वो चेक करके आपके पास वापस आ सकती हूं!”

बता दें कि इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सिद्दिकी जान के अकाउंट (@SdqJaan) पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मरियम साहिबा की एक और क्लिप सामने आई है… सुनिए वो क्लिप जिसे मरियम नवाज ने रिकॉर्ड होने से रोका था.

इस वीडियो को देख देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स मरियम और उनकी पार्टी पर तंज कस रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “…असली मसाला अब बाहर आ रहा है. मजा आ गया इंटरव्यू सुन कर.”

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि नवाज की फैमिली ने इस तरह मुल्क को लूटा..अब उन्हें मुंह छिपाना पड़ता है.

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सरकारी तोहफे बेचकर ये हुक्मरान अपनी जेबें भरते हैं और अवाम के टैक्स का दुरुपयोग भी करते हैं. ऐसे ही इमरान खान ने भी करोड़ों रुपये में तोशाखाने की चीजें बेची थीं.’

कौन हैं मरियम नवाज?

मरियम नवाज का पूरा नाम मरियम नवाज शरीफ है. वह पाकिस्तानी सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ की बेटी हैं. वह 49 साल की हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 28 अक्टूबर 1973 को हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा वहीं पर हुई और उन्होंने लाहौर स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से ही पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बदहाली पर पूर्व PM इमरान खान और मरियम नवाज के बीच ट्विटर वार, PMLN की नेता ने कहा- चुप बैठ जाओ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button