Watch New York Nassau Stadium is being demolished even scoring 100 runs was becoming difficult It was ready for Rs 250 crores T20 World Cup 2024

THE DISMANTLING OF NEW YORK STADIUM BEGINS: पिछले करीब दो महीने से सुर्खियों में रहने वाला न्यूयॉर्क का नसाउ स्टेडियम टूट रहा है. जी हां, इस स्टेडियम को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. यह स्टेडियम करीब 106 दिन में तैयार हुआ था. वहीं इसके बनने में करीब 250 करोड़ की लागत आई थी.
भारत ने न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में ही जीत की हैट्रिक लगाई है. टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने अब तक के सभी मैच इसी मैदान पर खेले हैं. भारत-पाकिस्तान मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था. यहां की पिच भी काफी विवादों में रही. दरअसल, इस मैदान पर 100 रन बनाना भी मुश्किल हो रहा था.
क्यों तोड़ा जा रहा है नसाउ स्टेडियम?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों यह स्टेडियम तोड़ा जा रहा है. बता दें कि न्यूयॉर्क का नसाउ स्टेडियम सिर्फ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया था. यह एक टेंपररी स्टेडियम था. यह एक अस्थाई स्टेडियम था, जहां पिचें भी बाहर से लाई गई थीं. स्टेडियम को तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुल्डोजर और क्रेन से स्टेडियम को तोड़ा जा रहा है.
THE DISMANTLING OF NEW YORK STADIUM BEGINS…!!!
– The stadium was built in 106 days for the T20 World Cup. 🏆pic.twitter.com/0nIOAmupwq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 13, 2024
जानिए क्या थी इस स्टेडियम की खासियत
न्यूयॉर्क का नसाउ स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा मॉड्यूलर स्टेडियम था. यहां करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा थी. यहां की पिच ऑस्ट्रेलिया में तैयार की गई थी और फिर स्पेशल ड्रॉप इन किया गया था. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में यहां कुल आठ मैच खेले गए. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां 119 रनों का स्कोर डिफेंड किया, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां 113 रन सेव किए. हालांकि, सबसे बड़ा स्कोर यहां कनाडा ने बनाया. कनाडा ने यहां 137 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो सबसे हाई स्कोर रहा. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही. श्रीलंका की टीम इस मैदान पर सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई थी, और फिर 78 रनों के लक्ष्य में दक्षिण अफ्रीका के पसीने छूट गए थे.