मनोरंजन

Watch Red Saree Women Dance Video Viral On Delhi Metro Station After Metro Bikini Girl

Women Dance Video on Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से एक लड़की का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार लड़की बिकिनी में नहीं साड़ी में नज़र आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल साड़ी पहने हुए लड़की मस्त होकर डांस कर रही है और आते जाते लोग उसे देख रहे हैं, लेकिन इस बात से वो पूरी तरफ बेपरवाह है.

इस अकाउंट पर अपलोड हुआ वीडियो
लाल साड़ी वाली लड़की के डांस का वीडियो ‘अवनिकारीश’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल साड़ी पहने हुए लड़की भोजपुरी गाने पर कमर थिरकाती हुई नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘यार बहुत हिम्मत चाहिए मेट्रो में डांस करने की.’ इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो का दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे हैं.


अक्षय कुमार के गाने पर भी किया डांस
वैसे ये पहला वीडियो नहीं है. इस वीडियो के अलावा भी  इस अकाउंट अकाउंट कई वीडियो शेयर किए जा चुके हैं. एक वीडियो में लड़की अक्षय कुमार की फिल्म के सॉन्ग ‘यू अखियां मिला के अखियों से’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. 


आपको बता दें कि हाल ही एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था जिसमें वो ब्रालेट और स्कर्ट पहने सफर करती नज़र आ रही थी. लड़की का नाम रिदम बताया जा रहा है. रिदम का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ शेयर किया है. अब इसी बीच इन लाल साड़ी वाली मोहतरमा का वीडियो वायरल हो रहा है.

बताते चलें कि बिकनी गर्ल का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद डीएमआरसी (DMRC) के ऑप्रेशन एंड मेनटेनेन्स एक्ट ने ये बात याद दिलाई कि उसकी ऐसी ड्रेस (Dress) सेक्शन 59 के अनुसार क्राइम (Crime) में शामिल है. हालांकि इसके साथ ये भी कहा गया कि किसी भी कपड़ों का सेलेक्शन इनसान की अपनी आजादी है.

डिज्नी+हॉटस्टार के साथ इन OTT प्लेटफॉर्म पर ये रहीं Divya Bharti की टॉप मूवीज, देखकर करें एंजॉय



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button