We could have defeated this Indian team in 3 days former Sri Lanka captain Arjuna Ranatunga made surprising claim on Team India

Arjuna Ranatunga on Team India: पिछला साल टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा. भले ही 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, लेकिन टेस्ट और वनडे में उसके आंकड़े शर्मनाक रहे. भारत को न्यूजीलैंड ने उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया और फिर ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. इसके बाद से टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है. इस बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने मौजूदा टीम इंडिया को लेकर बड़ा और हैरान करने वाला दावा किया है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, “चमिंडा वास और मुरलीधरन जैसे गेंदबाजों के साथ मेरी टीम भारत को उसके घर में तीन दिन में हरा देती. इस श्रीलंकाई टीम में भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है. अगर 1996 वाली टीम से तुलना करें तो सिर्फ अरविंद डी सिल्वा ही मौजूदा टीम के खिलाड़ियों से एक नंबर ऊपर थे.”
अर्जुन रणतुंगा ने किंग कोहली को सुझाव भी दिया. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर रणतुंगा ने कहा, “विराट को सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों से बातचीत करना चाहिए. वे जरूर विराट की मदद कर सकते हैं.”
अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में भारत से कभी नहीं जीता श्रीलंका
आपको बता दें कि अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम भारत से कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थी. अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने भारत से कुल 13 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उनकी टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंकाई टीम ने 1982 में पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेला था. तब से लेकर आज तक श्रीलंका की टीम भारत को भारत में टेस्ट मैच में नहीं हरा पाई है. इसके बावजूद अर्जुन रणतुंगा ने टीम इंडिया को लेकर ऐसा अजीब दावा किया है.