Weather Forecast Today 22 March Delhi UP Bihar Rajasthan Jharkhand Rain Alert Heatwave IMD Aaj Ka Mausam

Weather 22 March: देशभर में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और हिमालयी क्षेत्रों तक मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. मार्च के आखिरी सप्ताह तक गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है, लेकिन फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में राहत देखने को मिल रही है.
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही बनी हुई है जिससे तापमान कंट्रोल में है. अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. वहीं पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम और प्रदूषण स्तर
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है. अगले कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है जहां एक्यूआई 150 के आसपास बना हुआ है.
बिहार और झारखंड में मौसम का मिजाज
बिहार के कई जिलों में शनिवार (22 मार्च) को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. पटना, गया, औरंगाबाद और नवादा में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. झारखंड में भी तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है. रांची और धनबाद समेत कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
राजस्थान और दक्षिण भारत में गर्मी का असर
IMD के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ओडिशा में भी तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
हिमालयी राज्यों में ठंड का एहसास
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर बढ़ सकता है. कई ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान जीरो से नीचे पहुंच सकता है जिससे कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है.
देशभर में मौसम का असर
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बारिश, आंधी और गर्मी के बीच संतुलन बना रहेगा. जहां उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलेगी वहीं दक्षिण भारत और पूर्वी राज्यों में तापमान लगातार बढ़ सकता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बदलते मौसम के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है.