भारत

Weather Update Tomorrow 29 December 2022 IMD Weather Alert Dense Fog Cold Wave In India

Mausam Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार 28 दिसंबर की अगर बात करें तो सर्दी से थोड़ी राहत मिलती जरूर दिखी. सर्दी थोड़ी कम दर्ज की गई. सुबह से ही धूप निकली तो लोग घरों के बाहर भी निकले. तो वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के हिसाब से देखें तो ये सर्दी का सितम जारी रहेगा.

मौसम केंद्र के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को ये तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 5 डिग्री था. दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के शहरों में शाम होते-होते एक बार फिर सर्दी का सितम देखने को मिला. तो आइए जानते हैं कल यानि गुरुवार 29 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

सर्दी के सितम से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बताया कि आईएमडी यानि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, दिल्ली-हरियाणा और उत्तर राजस्थान के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई जिससे लोगों को सर्दी में बड़ी राहत मिली है. अगर गुरुवार यानि कल के दिन की बात करें तो 29 दिसंबर तक इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे ठंड से और राहत मिलेगी.

auto reels Auto Reels

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस था, जो धर्मशाला, देहरादून और नैनीताल से भी कम था. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में बार-बार चलती हैं और कोहरे के मौसम के कारण धूप कम हो जाती है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर और दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई है.

कश्मीर में तापमान

उत्तर भारत में शीतलहर जैसे-जैसे तेज होती जा रही है, कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इस बीच, घाटी के अन्य हिस्सों में तापमान -8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. कश्मीर में कई इलाकों में पानी के स्रोत जम चुके हैं, जिसके कारण वहां पीने के पानी की किल्लत होने लगी है.

पंजाब और हरियाणा में तापमान

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा दर्ज किया गया, जिसमें 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नारनौल क्षेत्र में सबसे ठंडा रहा. हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में, अमृतसर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: न्यू ईयर ईव पर कितनी होगी ठंड, इस हफ्ते कितना गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button