मनोरंजन

Wedding Anniversary Special Jaya Prada Love Story Shrikant Nahata Marriage Family Children Career Films Unknown Facts

Jaya Prada Unknown Facts: पर्दे पर उन्होंने तमाम दफा घर बसाया और सम्मान भी हासिल किया. जब हकीकत में उन्होंने अपना यह सपना पूरा किया तो उम्मीदों पर पानी फिर गया. मोहब्बत के हाथों मजबूर होकर उन्होंने जिसे अपना जीवन साथी बनाया, उसने ही उन्हें उनका हक नहीं दिया. बात हो रही है जया प्रदा की, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया से लेकर राजनीति के मैदान तक अपना परचम जमकर फहराया. दरअसल, जया प्रदा ने साल 1986 में आज ही के दिन यानी 22 जून को फिल्म प्रॉड्यूसर श्रीकांत नहाटा से शादी की थी. आइए आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.

ऐसे शुरू हुआ फिल्मी करियर

जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी था. उनके पिता कृष्णा राव तेलुगू सिनेमा में जाने-माने फाइनेंसर थे. वहीं, जया प्रदा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी काफी अच्छी थीं. खासकर डांस में भी पारंगत थीं. उन्होंने महज 13 साल की उम्र में स्कूल में डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसे देखकर वहां मौजूद एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी. जया ने पहली बार तेलुगू फिल्म भूमि कोशम में काम किया, जिसके लिए उन्हें महज 10 रुपये मिले थे. 

जब जिंदगी में इश्क ने दी दस्तक

तमिल और तेलुगू सिनेमा में अपना दमखम दिखाने के बाद जया प्रदा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने यहां भी अपना परचम फहरा दिया. साल 1985 तक वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार हो गई थीं. उस दौरान वह फिल्म प्रॉड्यूसर श्रीकांत नहाटा से प्यार कर बैठीं. हुआ यूं कि हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार होने के बाद उनके घर पर आयकर विभाग ने छापा मार दिया. इसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ा तो श्रीकांत नहाटा ने उनका साथ दिया. ऐसे में दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और जया प्रदा ने समाज की परवाह किए बिना पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता श्रीकांत नहाटा को अपना हमसफर बना लिया. 

समाज ने दिया दूसरी औरत का तमगा

जया प्रदा ने इश्क के हाथों मजबूर होकर यह कदम तो उठा लिया था, लेकिन समाज ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. यहां तक कि श्रीकांत से शादी होने के बावजूद उन्हें दूसरी औरत का तमगा दिया गया. दरअसल, श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को कभी तलाक नहीं दिया. इसका असर जया प्रदा के फिल्मी करियर पर भी पड़ा और उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. जया प्रदा की जिंदगी की सबसे अधूरी चीज यह रही कि वह ताउम्र मां नहीं बन पाईं. ऐसे में उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद लेकर मां बनने की ख्वाहिश पूरी की. 

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट की शादी क्यों टूटी? क्यों नहीं हुए बच्चे? एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में पर्सनल लाइफ के खोले राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button