खेल

West Indies Vs India 2nd Test Queens Park Oval Port Of Spain Trinidad Day Report

IND vs WI Day Report: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन बना चुकी है. वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से 209 रन पीछे है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर नाबाद लौटे. एलिक एथांजे 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जेसन होल्डर 39 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

वेस्टइंडीज के लिए मिला-जुला रहा दूसरा दिन…

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 235 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को रवि अश्विन ने बोल्ड आउट किया. जबकि किर्क मैकेंजी 57 गेंदों पर 32 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. किर्क मैकेंजी को मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया.

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल

वहीं, इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड आउट हुए. जर्मेन ब्लैकवुड ने 92 गेंदों पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े. जर्मेन ब्लैकवुड को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. जर्मेन ब्लैकवुड के बाद जोशुआ डा सिल्वा 26 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. जोशुआ डा सिल्वा को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. भारतीय गेंदबाजों ने की बात करें तो अब तक रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज, रवि अश्विन और मुकेश कुमार को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, कैरेबियन टीम चौथे दिन 5 विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-

MCL 2023: सुपर किंग्स की हार के बाद कितना बदला समीकरण? जानिए क्या है प्वॉइंट्स टेबल का लेटेस्ट अपडेट

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स को लगेगा तगड़ा झटका, अगले साल आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button