what happens if ind vs aus super 8 match abandoned due to rain afghanistan will benefit the most

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में अपना-अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं. यह मैच सोमवार को सेंट लूसिया में स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के अभी 4 अंक हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के अभी दो-दो अंक हैं. मौसम का हाल देखें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश होने का अनुमान है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो सेमीफाइनल की राह बेहद दिलचस्प बन जाएगी और अफगानिस्तान के लिए भी टॉप-4 में जाने के दरवाजे खुल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होना अफगानिस्तान के लिए वरदान साबित हो सकता है.
अफगानिस्तान की राह हो जाएगी आसान
भारत अभी 4 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर है. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मौजूद हैं, जिनके अभी दो-दो अंक हैं. उनके अलावा बांग्लादेश अब तक अपने दोनों मैच हार कर चौथे नंबर पर विराजमान है. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में भारत के 5 और ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक हो जाएंगे. चूंकि अफगानिस्तान का नेट रन-रेट ऑस्ट्रेलिया से बहुत कम है, इसलिए कंगारू टीम अगर भारत को हरा देती तो राशिद खान और उनकी सेना के लिए सेमीफाइनल में जाना बहुत मुश्किल हो जाता. मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने से अफगानिस्तान की राह बेहद आसान हो जाएगी क्योंकि उन्हें नेट रन-रेट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इस स्थिति में अगर अफगानिस्तान किसी भी तरीके से बांग्लादेश को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी.
क्या भारत पर मैच रद्द होने से पड़ेगा असर?
भारत अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपराजित रही है. यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच रद्द हो जाता है तो उसके 5 अंक हो जाएंगे. मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारत के लिए अच्छा ही है क्योंकि वह 1 अंक मिलने पर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर इस मैच के रद्द होते ही बांग्लादेश बाहर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: