टेक्नोलॉजी

What is grandparent scam scammers pretending to be grandchildren online fraud

What is GrandParent Scam:  देश में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों से आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. यहां तक कि स्कैमर्स आए दिन स्कैम करने के लिए आए दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.  इन्हीं में एक नया तरीका है ग्रैंडपेरेंट स्कैम (GrandParent Scam), जिससे बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. 

स्कैमर्स इस तरह के स्कैम में दिखाते हैं कि उनका पोता-पोती या करीबी रिश्‍तेदार संकट में है. इस स्कैम के बारे में जानना आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है. साथ ही साथ इससे बचने के उपाय भी जानना जरूरी है, ताकि भविष्य में आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए आप पहले से अलर्ट हो जाएं. 

आपके रिश्तेदार होने का दावा करते हैं स्कैमर्स

दरअसल, ग्रैंडपेरेंट स्‍कैम में स्कैमर्स पीड़ित को फोन करते हैं और दावा करते हैं कि वह उसका पोता या कोई करीबी रिश्तेदार है. इसके बाद वह संकट में फंसे होने जैसे कार दुर्घटना, विदेश में गिरफ्तार होना या कोई गंभीर बीमारी या मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाते हैं और फिर पैसे की मांग करते हैं. स्कैमर्स बुजुर्गों को यह भी कहते हैं कि वह इस घटना के बारे में किसी से जिक्र ना करें. इसके बाद स्कैमर्स बुजुर्ग से ऑनलाइन पैसे भेजने को कहता है. 

क्या है इससे बचने का तरीका?

अगर कभी भी ग्रैंडपेरेंट के पास ऐसा फोन आए, और वह इंसान आपके जान पहचान का होने का दावा करे तो पहले अलर्ट हो जाएंगे. अगर वह आपसे पैसे मांगे तो सावधान होने की जरूरत है. साथ ही ऑनलाइन पैसे भेजने से पहले कंफर्म कर लें. इसके अलावा, इस ठग से बचने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी को शेयर नहीं करें.

ये भी पढ़ें-

Youtube पर नहीं दिखेंगे गंदे Videos और Reels, पकड़े जाने से पहले ऑन कर लें ये सेटिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button