लाइफस्टाइल

What Is Sleep Divorce Know Everything About This Trend

What Is Sleep Divorce: डिवॉर्स जिसे हिंदी में हम तलाक कहते हैं. शादी के बाद जब दो लोगों में अनबन हो जाती है और मामला काफी हद से ज्यादा बिगड़ जाता है तब दो लोग एक दूसरे से डिवोर्स लेने का फैसला लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों कपल्स अपनी नींद पूरी करने के लिए डिवोर्स ले रहे हैं. इन दोनों कपल्स एक साथ सोने की बजाय अलग-अलग सोना पसंद कर रहे हैं. इसे स्लिप डिवोर्स का नाम दिया गया है. आखिर स्लिप डिवोर्स क्या है और कपल इसे क्यों फॉलो कर रहे हैं आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

क्या है स्लीप डिवॉर्स

स्लीप डिवॉर्स तब होता है जब कपल्स एक साथ रहते हैं. सब कुछ एक साथ करते हैं. खाना पीना हर एक एक्टिविटी यहां तक की फिजिकल रिलेशनशिप भी बना रहता है, लेकिन नींद के लिए अलग-अलग बेडरूम या अलग बिस्तर पर सोना पसंद करते हैं. ये लॉन्ग टर्म भी हो सकता है या शॉर्ट टर्म भी हो सकता है. यह पूरी तरह से कपल्स पर डिपेंड करता है कि वो कितने दिनों तक स्लिप डाइवोर्स लेना चाहते हैं.

क्यों जरूरी है स्लीप डिवॉर्स

कई सारे विशेषज्ञों का रिसर्च के आधार पर कहना है कि बहुत सारे लोग दिनभर ऑफिस का काम करते हैं.महिलाएं घर का और ऑफिस दोनों का काम करती हैं. बच्चों की जिम्मेदारियां रहती है. घर परिवार की जिम्मेदारी रहती है. ऐसे में जब इंसान थक हार कर बिस्तर पर जाता है तो उसे चैन से सोने की तलब रहती है. हालांकि पार्टनर की कुछ आदतों की वजह से कपल्स पर्याप्त नहीं ले पाते हैं. जैसे कुछ लोग जोर-जोर से खर्राटे लेते हैं. कुछ लोग ज्यादा रात तक मोबाइल चलाते हैं. कुछ लोग लाइट जलाकर सोते हैं, जो कि दूसरे को डिस्टर्ब कर सकता है. ऐसे में कपल्स अपनी नींद को पूरा करने के लिए अलग-अलग सोना पसंद करते हैं.अगर आप भी अपने पार्टनर की नींद या अन्य आदतों के कारण अपनी नींद से समझौता कर रहे हैं तो इस स्थिति में स्लिप डाइवोर्स लिया जा सकता है.

क्या स्लीप डिवॉर्स से दुरियां पैदा होती है?

अब  मन में सवाल उठता है कि क्या स्लिप डिवॉर्स कप्लस के बीच दुरियां पैदा कर देती है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है.अलग सोना कपल्स की पर्सनल चॉइस है एक्सपर्ट के मुताबिक स्लीप डिवॉर्स  लेने से सिर्फ नींद ही नहीं मिलती बल्कि यह दोनों के रिश्ते को सुधारने में मदद करती है.महीने में एक 2 बार स्लीप डिवोर्स लेने से कपल्स इमोशनली ज्यादा कंनेंक्ट रह पाते हैं

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button