मनोरंजन

What The Hell Navya host Navya Naveli Nanda getting married with bestfriend actres asking Jaya Bachchan Shweta Bachchan | ‘दोस्त के लिए फीलिंग्स आ जाए तो…’, शादी को लेकर नव्या ने जया बच्चन से पूछा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस बोलीं

Navya Naveli Nanda: नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. बिग बी की नातिन नव्या आए दिन अपने शो ‘वॉट द हेल नव्या’ को लेकर ट्रेंड में बनी रहती हैं. हाल ही में नव्या ने अपनी नानी जया से सवाल किया कि क्या बेस्टफ्रेंड से शादी करना सही फैसला होता है? इस पर जया ने साफतौर पर कहा कि- ‘हां’, नव्या ने आगे कहा कि दोस्ती के रिश्ते में क्या प्यार लाना सही होता है?

‘दोस्त के लिए फीलिंग्स आ जाए तो…’

लेटेस्ट एपिसोड में नव्या ने अपनी नानी को उनके पिछले बयान के बारे में याद दिलाया जो उन्होंने पिछले सीजन में दिया था कि, ‘आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए’, नव्या ने जया से पूछा कि क्या वह अभी भी इस पर कायम हैं. जया ने तुरंत ‘हां’ कह दिया.


हालांकि, नव्या ने उनसे आगे पूछा कि क्या दोस्ती के बीच रोमांस रखना सही है, खासकर अगर दो लोग ‘सिर्फ दोस्त’ हैं तो क्या आपको लगता है कि अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए.’ 

‘रोमांटिकली इन्वॉल्व होना ठीक बात है?’

जया ने जवाब दिया ‘शादी के बाद रोमांस खिड़की से बाहर चला जाता है’, नव्या फिर जया से कहती हैं कि- ‘अगर दो लोग अच्छे दोस्त हैं तो क्या उन्हें रोमांटिकली इन्वॉल्व होना ठीक बात है?’. इसपर श्वेता बच्चन बीच में बोलती हैं कि ‘क्या आप कह रही हैं कि अगर आपके मन में अपने दोस्त के लिए फीलिंग्स हैं, तो आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं? मुझे लगता है कि लाइफ छोटी है, तो आपको आगे बढ़ना चाहिए.’


श्वेता ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि जब आप किसी के साथ रोमांटिक रिश्ते में होते हैं तो आप उस इंसान को बेहतर समझते हैं. जब जया ने श्वेता से पूछा कि इस मामले में रोमांस कितने समय तक चलेगा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता मम्मा.’

 

यह भी पढ़ें:  जब मगरमच्छों से भरे हुए पानी में रणदीप हुड्डा को करनी पड़ी थी शूटिंग, एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button