WhatsApp Is Working On New Text Editor Tool Here Is What Users Will Get New Under This

WhatsApp new Text Editior feature: इस साल कई मजेदार फीचर वॉट्सऐप में एडअप होने वाले हैं. अब तक कई नए फीचर लोगों को मिल चुके हैं. मेटा लगातार वॉट्सऐप पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. इस बीच ये खबर सामने है कि जल्द यूजर्स को वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम की तरह चार नए फीचर मिलेंगे. जिस तरह फिलहाल इंस्टा पर स्टोरी या वीडियो को पोस्ट करते वक्त टेक्स्ट फीचर के अंदर लोगो को कई ऑप्शन मिलते हैं ठीक ऐसा ही अब वॉट्सऐप में भी होगा.
ये हैं चार नए फीचर
वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स को चार ऑप्शन मिलेंगे. फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एंड्रॉइड और IOS पर जारी किए गए हैं. नए फीचर के तौर पर लोगों को टेक्स्ट फॉन्ट को बदलने की सुविधा, टेक्स्ट अलाइनमेंट, टेक्स्ट बैकग्राउंड कलर चेंज और नए टेक्स्ट फॉन्ट को चुनने का ऑप्शन मिलेगा. आप बेहतर तरीके से समझ पाए इसलिए हम यहां एक स्क्रीनशॉट जोड़ रहे हैं.
टेक्स्ट फॉन्ट को बदलने के लिए आपको कई फॉन्ट्स दिखेंगे. साथ ही आप एक फॉन्ट को चुनने के बाद उसे अलग-अलग तरह से सेट भी कर पाएंगे. इसके अलावा आप टेक्स्ट के बैकग्राउइंड कलर को भी इंस्टा की तरह बदल पाएंगे. फिलाहल ये फीचर डेवलपिंग स्टेज में हैं जो आने वाले समय में लोगों के लिए जारी किए जाएंगे.
News Reels
स्टेटस को बना पाएंगे क्रिएटिव
जिस तरह अभी आप इंस्टा पर स्टोरी को क्रिएटिव बना पाते हैं ठीक ऐसा ही आप वॉट्सऐप स्टेटस के साथ भी कर पाएंगे. नए फीचर के आने के बाद आप फोटो या वीडियो पर कुछ अट्रैक्टिव लिख सकते हैं और लिखे हुए को सजा भी सकते हैं.