टेक्नोलॉजी

WhatsApp Let You Schedule Calls Know How Will Feature Wok

WhatsApp Feature: ​व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स पेश करता रहता है. अभी भी ​व्हाट्सएप कई फीचर्स पर काम कर रहा है. अब  कंपनी एक ऐसा फीचर डेवलप कर रही है जिससे आप ओरिजनल क्वालिटी में इमेज शेयर कर पाएंगे. दरअसल, WaBetaInfo की रिपोर्ट से पता चला है कि ​व्हाट्सएप अब आपको कॉल शेड्यूल करने की सुविधा भी देगा. इतना ही नहीं, WaBetaInfo ने यह भी खुलासा किया कि ​व्हाट्सएप वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने की भी सुविधा देगा. आइए डिटेल जानते हैं. 

​व्हाट्सएप का कॉल शेड्यूल फीचर
कई लोग ​व्हाट्सएप का इस्तेमाल ऑफिशियल और पर्सनल कॉल के लिए करते हैं. अब कंपनी लोगों को ऐप पर कॉल शेड्यूल करने की सुविधा देने जा रही है. नए फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास जूम या गूगल मीट जैसे ​व्हाट्सएप पर कॉल शेड्यूल करने का ऑप्शन मिल जाएगा. वैसे ​व्हाट्सएप का संवाद के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है. इस फीचर के जुड़ने से लगता है कि मेटा बाकी ऐप्स को कड़ी टक्कर देने की प्लानिंग कर रहा है. हालाँकि कॉल रिकॉर्ड करने जैसी कुछ जरूरी सुविधाएँ अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप की तरह अभी तक ​व्हाट्सएप में अवेलेबल नहीं हैं. 

फीचर ऐसे करेगा काम
WaBetaInfo ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिससे पता चला है कि आने वाले समय में ​व्हाट्सएप में हमें कॉल शेड्यूल फीचर मिलेगा. रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिससे पता चलता है कि जब आप कॉल बटन पर टैप करेंगे तो प्लेटफॉर्म पर एक शेड्यूल ऑप्शन शो होगा. अगर आप शेड्यूल कॉल पर टैप करते हैं, तो ​व्हाट्सएप आपको टाइटल, डेट और टाइम सहित तीन ऑप्शन शो करेगा. डिटेल भरने के बाद आपको “क्रिएट” बटन पर टैप करना होगा. कॉल शेड्यूल होने के बाद, ​व्हाट्सएप मीटिंग में भाग लेने वालों को अलर्ट भेजेगा. कॉल शुरू होने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें – Twitter : जिन यूजर्स के पास पहले से ब्लू टिक है उनका क्या होगा? 900 रुपये में आपको क्या-क्या देगा ट्विटर

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button