टेक्नोलॉजी

WhatsApp New Feature Profile Picture Screenshot Block iPhone iOS Users Know Details here

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर कंपनी ने एक नये फीचर के बारे में जानकारी दी है. इस फीचर का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद फाइनली लोगों का इंतजार पूरा हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने अपडेट को लेकर जानकारी दी है. जल्द ही कंपनी सभी यूजर्स के लिए वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर देगी. 

वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड के लिए पहले ही इस फीचर को रोलआउट किया जा चुका है, जिसके बाद अब इसे iOS के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. WABetaInfo ने इस नये फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ ही दी है.

किसी भी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे यूजर

WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.10.10.70 में इस फीचर को देखा है. जैसे ही ये फीचर रोलआउट होगा, यूजर किसी भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. यह फीचर यूजर्स के प्रोफाइल फोटो के गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगाने में मदद करेगा. 

अब तक ऐसा होता था कि वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग किसी भी प्रोफाइल फोटो को स्क्रीनशॉट के जरिए सेव कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा करना बिलकुल भी पॉसिबल नहीं होगा. अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा. वॉट्सऐप काफी टाइम से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, जिसके बाद अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. ये धीरे-धीरे ही फेज वाइज लोगों तक पहुंचेगा.

iOS यूजर्स के लिए कराया जा रहा उपलब्ध

एक बात ध्यान देने वाली यह है कि एंड्रॉयड यूजर के लिए ये फीचर पहले ही रोलआउट किया जा चुका है, जिसके बाद अब इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. आपके पास भी जल्द ही इस फीचर का नोटिफिकेशन आ जाएगा. अपडेट के बाद अगर कोई आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेगा तो उसके पास ब्लैक स्क्रीन वाली इमेज सेव हो जाएगी.

वॉट्सऐप पर इस फीचर से फोटो के स्क्रीनशॉट लेते समय एक वॉर्निंग मैसेज स्क्रीन पर आएगा. वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को प्रोफाइल फोटो हाइड करने का भी ऑप्शन दिया है, जिसमें यूजर्स ये चुन सकते हैं कि वो किसे अपनी प्रोफाइल फोटो दिखाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:-

iPad Pro के इस एड ने Apple को किया ‘Crush’! आलोचना के बाद मांगनी पड़ी माफी 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button