टेक्नोलॉजी

WhatsApp Now Hide Your Chats Without Archiving Them Know The Trick Hiding Messages On Whatsapp

किसी से कोई पर्सनल बातचीत करनी हो, कर्मचारी को कुछ बताना हो या फिर किसी नई योजना के बारे में जनता को कोई सर्कुलर देना हो, आज ये सभी काम इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए हो रहे हैं. दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. समय-समय पर मेटा भी इस प्लेटफार्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई अपडेट लाता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे वॉट्सऐप पर अपनी चैट्स को छुपा सकते हैं. यानी कैसे आप दूसरों को अपनी चैट्स देखने से रोक सकते हैं या इस पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं. इस काम के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन की जरूरत बिलकुल नहीं है.

आपने अक्सर ये देखा होगा कि लोग अपनी पर्सनल या कामकाज से जुड़ी चैट्स को आर्काइव करके रखते हैं ताकि इसे कोई और न पढ़ सके. आर्काइव की गई चैट में नुकसान ये होता है कि आपको नए मैसेज का अपडेट नहीं पता नहीं लगता. ऐसे में कई बार जरूरी जानकारी समय पर नहीं मिलती. आज जानिए कि आप कैसे बिना आर्काइव किए हुए अपने चैट्स को दूसरों से छुपा सकते हैं या इस पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ये काम करना बेहद आसान है.

इस तरह दूसरों से छिपाए अपनी चैट्स

आईफोन में ऐसे करें

live reels News Reels

सबसे पहले आप अपने आईफोन में वॉट्सऐप खोलें और सेटिंग ऑप्शन में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करें. अब यहां आपको स्क्रीन लॉक ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमें पहला ‘रिक्वायर्ड फेस आईडी’ या दूसरा रिक्वायर टच आईडी. इसमें से आप जिस भी ऑप्शन को चुनना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. अब आपको फिर एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको ये पूछा जाएगा कि स्क्रीन लॉक का टाइम क्या रहेगा. यानी तुरंत इसे लगाना है या 1 मिनट बाद या 15 मिनट बाद या 1 घंटे बाद. इसमें से आप जिस भी ऑप्शन को चुनना चाहते हैं उसे चुने और वॉट्सऐप को बंद कर दें. अब अगली बार जब भी आप वॉट्सऐप को खोलेंगे तो आपको सिक्योरिटी की ये लेयर मिलेगी जिसके बाद भी आप अपनी चैट्स तक पहुंच पाएंगे. इस तरीके से कोई दूसरा व्यक्ति आपकी चैट तक नहीं पहुंच पाएगा. 

एंड्राइड में ऐसे करें

एंड्राइड में चैट छुपाने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप को खोलें और सेटिंग में जाकर प्राइवेसी का ऑप्शन चुन. अब यहां आपको ‘फिंगर लॉक’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. एक बार परमिशन देने के बाद जब आप अगली बार वॉट्सऐप खोलेंगे तो आपको पहले फिंगर लॉक अप्लाई करना होगा तब जाकर आप अपना वॉट्सऐप खोल पाएंगे. ध्यान दें, यहां भी आप वॉट्सऐप को लॉक करने का टाइम चुन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मोबाइल या इलाके में इंटरनेट न होने पर भी अब आप चला सकते हैं वॉट्सऐप, जानिए कैसे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button