टेक्नोलॉजी

WhatsApp Status Will Be Downloaded Within Minutes No Need To Do Any Trick Just Use These Tips

WhatsApp : ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर नहीं होगा, जिसके स्मार्टफोन में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp न हो. इसी वजह से WhatsApp समय-समय पर कई बेहतरीन फीचर्स अपने यूजर्स के लिए रिवील करता रहा है और इन्हीं फीचर्स को यूज करने के लिए यूजर्स अक्सर WhatsApp के नए फीचर्स और ट्रिक को फाइंड आउट करते हैं.

यहां हम भी आपके लिए WhatsApp की एक ऐसी ट्रिक के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आप अपने दोस्त का WhatsApp स्टेटस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप का जुगाड़ नहीं करना होगा. बस एक छोटी सी ट्रिक आपके दोस्त के WhatsApp स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर देगी.

कितनी देर रहा है WhatsApp स्टेटस

WhatsApp स्टेटस की बात करें तो एक बार इसे लगाने के बाद 24 घंटे तक स्टेटस रहता है. इसमें यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो कुछ भी लगा सकते हैं. टेक्स्ट स्टेटस भी लगाए जा सकते हैं. सिर्फ WhatsApp में ही नहीं बल्कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी स्टेटस फीचर उपलब्ध कराया जाता है.

कई बार हमें किसी का WhatsApp स्टेटस इतना अच्छा लग जाता है कि हम उन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं. लेकिन इसका तरीका पता नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं.

इस तरह डाउनलोड होंगे WhatsApp स्टेटस

सबसे पहले, File Manager ऐप को डाउनलोड करें. यह हाइड फाइल्स दिखाता है. इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप को ओपन करें और फिर ऐप में सबसे ऊपर राइट साइड मेन्यू आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद लेफ्ट साइड मेन्यू ड्रॉअर को स्लाइड करके खोल लें. फिर सेटिंग्स पर जाएं.
इसमें show hidden files के टॉगल को ऑन करें.
फिर मेन पेज पर वापस जाएं. सबसे नीचे दिए गए इंटरनल स्टोरेज विकल्प पर टैप करें.
थोड़ा स्क्रॉल करें और WhatsApp फोल्डर ढूंढे. इसे ओपन करें और फिर मीडिया फोल्डर पर टैप करें.
इसमें आपको .Statuses फोल्डर दिखेगा. इसे ओपन करें.
अब पिछले 24 घंटों में आपने जितने भी स्टेटस देखें होंगे वो सभी इस फोल्डर में मौजूद होंगे. आप इन्हें कॉपी और सेव भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

22000mAh की बैटरी का दमदार फोन, 64MP के दो कैमरा, जानें बाकी डिटेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button