टेक्नोलॉजी

WhatsApp Users Can Soon Set Audio Messages To Playable Once Upcoming Feature In Whatsapp

WhatsApp Upcoming Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब तक कई ऐसे फीचर ला चुका है जिससे लोगों को प्राइवेसी मेंटेन रखने में मदद मिलती है. पिछले साल वॉट्सऐप ने फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स (View once) फीचर अनाउंस किया था. इसके तहत आपके द्वारा भेजी गई किसी भी फोटो या वीडियो को सामने वाला व्यक्ति केवल एक बार ही देख सकता है. अब कंपनी ऐसा ही कुछ ऑडियो के साथ भी करने जा रही है. वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत लोग ऑडियो को भी व्यू वन्स (View once) के रूप में भेज पाएंगे. यानी जिस तरह फोटो और वीडियो को अभी तक आप एक बार देख पाते हैं ठीक है ऐसा ही ऑडियो के साथ भी होगा. 

नहीं कर पाएंगे ये काम

इस फीचर के आ जाने के बाद यदि कोई ऑडियो व्यू वन्स (View once) के लिए सेट की गई है तो आप इस ऑडियो को न तो सेव कर पाएंगे, न ही फॉरवर्ड और न ही ये ऑडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी. इस फीचर से लोगों को प्राइवेसी मेंटेन करने में और मदद मिलेगी. इन दिनों आपने अक्सर देखा होगा कि लोग बातों को रिकॉर्ड करके कई तरह से मैन्यूपुलेट करते हैं. ऐसे में इस फीचर की मदद से आप खुद को सेफ रख सकते हैं. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है जो आने वाले समय में कंपनी रोल आउट कर सकती है.

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी हुआ नया ऐप

वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया अपडेट कुछ समय पहले जारी किया था. नया ऐप यूजर्स को ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है. यूजर्स 8 लोगों को ऑडियो कॉल और 32 लोगों को वॉइसकॉल कर सकते हैं. नए ऐप का इंटरफेस भी कंपनी ने बदला है और मैसेज लोडिंग स्पीड भी बढ़ाई है. इसके अलावा यूजर वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग गैजेट्स और एक मोबाइल फोन पर ऑन कर सकते हैं. यदि मोबाइल फोन की बैटरी या डेटा खत्म भी हो जाता है तो आप अन्य डिवाइसेस पर वॉट्सऐप बिना रुके इस्तेमाल कर पाएंगे. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: माउस से जुड़ी वो शॉर्ट ट्रिक्स, जो बना देंगी आपके काम को बेहद आसान! 99% लोग नहीं जानते इनके बारे में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button