WhatsApp Working On New Private Newsletter Tool Feature Says Report

WhatsApp : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप कथित तौर पर एक नए प्राइवेट न्यूज लेटर (Private Newsletter Tool) फीचर पर काम कर रहा है, जिसके सहारे से इन्फॉर्मेशन को ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा. इस नए फीचर की जानकारी wabetainfo.com ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दी है. बता दें कि यह वेबसाइट वॉट्सएप की सभी एक्टिविटी को ट्रैक करती है. Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस बात का कन्फर्मेशन नहीं है कि आने वाले फीचर को Newsletter ही कहा जाएगा, लेकिन जब तक फीचर के नाम की पुष्टि नहीं हो जाती है तो हम इसे इस नाम से पुकार सकते हैं.
किस काम आएगा यह फीचर?
रिपोर्ट की मानें तो इन्फॉर्मेशन प्रसारण से जुड़ा यह फीचर लोगों को आसानी से उपयोगी अपडेट प्राप्त करने में मदद करेगा. हालांकि यूजर्स बाकी प्लेटफार्म की तरह यहां भी यह चुनने में सक्षम होंगे कि वे किसे सुनना चाहते हैं और किन ब्रॉडकास्टरों को फॉलो करना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्टेटस पेज में न्यूज़लेटर्स के लिए एक ऑप्शनल सेक्शन शामिल किया जा सकता है जो पर्सनल चैट से अलग होगा और पर्सनल मैसेजिंग के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेगा.
वॉट्सएप ने कई फीचर्स किए पेश
पिछले कुछ सालों में, वॉट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए अपने प्लेटफार्म और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म में नई सुविधाओं को डेवलप करना और जोड़ना शुरू किया है. इन्हीं में वॉट्सएप की फोटो और वीडियो शेयरिंग लिमिट भी शामिल है. कुछ समय पहले तक वॉट्सएप पर 30 से ज्यादा फोटो या वीडियो सेंड नहीं हो पाती थी, जिसकी वजह से लोग सभी फोटो भी शेयर नहीं करते थे. केवल कुछ चुनिंदा फोटो ही अपने दोस्तों को भेजते थे, लेकिन अब वॉट्सएप 100 से अधिक तस्वीरें और वीडियो सेंड की सुविधा दे रहा है.
यह भी पढ़ें – सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Lava Yuva 2 Pro, कंपनी ने फ्री होम सर्विस का भी किया वादा