मनोरंजन

When Ajay Devgn Told Raveena Tandon Was Born Liar Singham Actor Advised Her To Get Mental Treatment

Raveena tandon Ajay Devgn Fight: 90 के दशक की मशहूर अदाकार ‘मस्त मस्त गर्ल’ गर्ल रवीना टंडन फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं. अक्षय कुमार संग रवीना के बनते बिगड़े रिश्ते तो जगजाहिर हैं. लेकिन काफी कम लोगों को ये पता होगा कि अक्षय से पहले रवीना टंडन बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के प्यार में भी पागल हो चुकी हैं.

वहीं जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो, दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. बात इतनी ज्यादा बढ गई थी कि अजय देवगन ने रवीना को पैदाइशी झूठी तक कह डाला था और उन्हें दिमाग का इलाज कराने की नसीहत भी दे थी.

इस फिल्म से शुरू हुई थी दोनों के अफेयर की चर्चा 
साल 1996 में फिल्म दिलजले के दौरान अजय देवगन और रवीना की पहली मुलाकात हुई. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. वहीं के फिल्म के साथ-साथ अजय और रवीना के अफेयर के चर्चे भी बी टाउन के गलियारों में होने लगे थे. वहीं अजय देवगन ने करिश्मा कपूर की वजह से रवीना को छोड़ दिया था. 


करिश्मा की वजह से अजय ने रवीना को कर दिया था साइडलाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जिगर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय और करिश्मा कपूर एक दूसरे के करीब आने लगे थे. इसके बाद अजय ने रवीना को साइडलाइन कर दिया. इसके बाद रवीना ने कई इंटरव्यू में अजय को डेट करने की बात कबूली.

अजय ने रवीना को दी थी दिमागी इलाज करवाने की सलाह
रवीना ये भी बताया था कि अजय उन्हें प्यार भरे खत लिखा करते थे. वहीं जब ये बातें अजय के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस सभी बातों को सिरे सा नकार दिया. अजय ने रवीना को पैदाइशी झूठी बताया और कहा उन्हें अपने दिमाग का इलाज करवाने की जरूरत है. 

एक्ट्रेस की आत्महत्या वाली बात को बताया था पब्लिसिटी स्टंट 
वहीं रवीना ने ये कहा था कि वह ब्रेकअप से ब्रेकअप से इतना टूट गई थीं कि उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. लेकिन रवीना की इन बातों से अजय को कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने एक्ट्रेस की आत्महत्या वाली बात को महज एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. 

ये भी पढ़ें: ‘सिर्फ शक्ल देखकर ले लेते हैं’, फर्स्ट शो मिलने से पहले ये रिश्ता की नायरा ने झेले रिजेक्शन, सीनियर्स ने उड़ाया मजाक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button