When Alia Bhatt Mother Soni Razdan Was Feeling Guilty After Marriage With Mahesh Bhatt Pooja Bhatt Revealed

Soni Razdan Felt Guilty After Marriage : फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में नज़र आ रही हैं. पूजा उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती हैं फिर चाहें वो अच्छी यादें रही हों या जख्म.
अफेयर से हुई अनबन
ये बात तो सभी जानते हैं कि पूजा, महेश भट्ट की पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट की बेटी हैं जिनसे महेश भट्ट ने सन् 1968 में शादी की थी. शादी के बाद लॉरेन ने अपना नाम किरण भट्ट कर लिया था. महेश भट्ट भट्ट और किरण भट्ट के दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट. हालांकि दोनों की शादीशुदा में अनबन चली जब महेश भट्ट का अफेयर परवीन बाबी से हुआ.
सोनी राजदान ने बयां किया दर्द
परवीन बेबी की मौत के बाद एक्ट्रेस सोनी राज़दान उनकी जिंदगी में आईं और महेश भट्ट ने चोरी छुपे सोनी राज़दान से शादी कर ली. ये बात लॉरेन ब्राइट को बर्दाश्त नहीं हुई और वो महेश भट्ट को छोड़कर हमेशा के लिए चली गईं. हालांकि महेश भट्ट से शादी करने के बाद सोनी राज़दान को इसका पछतावा भी हुआ इस बात का खुलासा पूजा भट्ट ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटररव्यू में किया था.
इंटरव्यू के दौरान पूजा भट्ट ने बताया था, ‘मैं एक ऐसे पिता के साथ बड़ी हुई हूं, जिन्होंने कथित तौर पर किसी और से शादी कर ली और दूसरा परिवार बसा लिया. एक दिन मैं और कुन्नूर जा रहे थे वह बाहर बैठी थीं और उन्होंने मुझसे कहा, ‘पूजा मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मुझे बहुत गिल्टी फील होता है.’
सोनी राज़दान की ये बात सुनकर पूजा ने उन्हें समझाया और अपने फैसले पर भरोसा करने को कहा.एक्ट्रेस ने कहा उन्हें शादी पर पछतावा नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने किसी की शादी नहीं तोड़ी. महेश भट्ट और लॉरेना का रिश्ता तो बहुत पहले ही खत्म हो चुका था. हालांकि आज सोनी और महेश भट्ट एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों की दो बेटियां हैं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट. हाल ही में आलिया ने रणबीर कपूर से शादी की है जिसके बाद वो एक प्यारी सी बिटिया के नाना भी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Alia-Ranbir Viral Pics: हाथ में शॉपिंग बैग लिए वाइफ आलिया के साथ दुबई के मॉल में दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुई तस्वीर