मनोरंजन

When Kiara Advani Fan Reached Her Home To Meet Her Actress Revealed Craziest Scary Moment 

Kiara Advani Shocking Revelation: कियारा आडवाणी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कियारा तो ऐसे कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन असल मायने में उन्हें पहचान फिल्म ‘कबीर सिंह’ से हासिल हुई. कियारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कियारा 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कियारा के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं, जो उन पर जमकर प्यार बरसाते हैं. कियारा ने अपने फैन से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताया था, जिसे सुन सभी शॉक रह गए थे. 

कियारा ने शेयर किया किस्सा 
पिंकविला से इंटरव्यू के दौरान कियारा ने अपने एक क्रेजी फैन का हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया था. कियारा ने बताया था कि वे मुंबई के एक हाई राइज अपार्टमेंट में रहती हैं. उन दिनों वे मुंबई के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रह रही थीं, जहां एक दिन उनका फैन घुस आया. कियारा बिल्डिंग में काफी उंचाई पर रहती थीं और उनका फैन उनसे मिलने बिल्डिंग के ऊपर उनके दरवाजे के बाहर आ गया था. कियारा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वे फैन को देखकर घबरा गईं. पूछने पर शख्स ने बताया कि वे सारी सीढ़ियां चढ़कर इतनी ऊपर आया है. फैन पसीने से लतपथ था. फैन का अपने लिए प्यार देखकर एक तरफ कियारा जहां खुश भी हुईं, वहीं दूसरी तरफ काफी डर भी गई थीं.

फुगली से शुरू किया करियर
बता दें, कियारा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. वे एक के बाद एक हिट फिल्म दे रही हैं. कियारा ने कॉमेडी फिल्म फुगली से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में देखा गया. इसके बाद कबीर सिंह ने रातोंरात कियारा की किस्मत पलट दी. शेरशाह, भूल भुलैया 2, गुड न्यूज और जुग जुग जियो एक्ट्रेस की कुछ हिट फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें: 

रिश्ते में आने से पहले नेहा कक्कड़ ने रखी दी थी ये डिमांड, इस वजह से रोहनप्रीत को करनी ही पड़ी शादी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button