when Rajesh Khanna tripped on lungi but lied that he was injured due to horse-riding Shabana Azmi share

Rajesh Khanna News: दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. वो अमर दीप, अवतार, थोड़ी सी बेवफाई और नसीहत जैसी फिल्मों में साथ दिखे. शबाना ने राजेश खन्ना से जुड़ा एक फनी वाकया शेयर किया है.
जब राजेश खन्ना ने बोला था झूठ
Faye D’Souza संग बातचीत में शबाना ने बताया कि राजेश खन्ना ने एक बार झूठ बोला था. शबाना ने कहा- राजेश खन्ना और मैंने साथ में कई फिल्मों में काम किया. किसी तो कारण से वो मुझे पसंद करते थे. एक दिन वो सेट पर लंगड़ाते हुए आए और उन्हें बहुत चोट लगी थी. एक पत्रकार ने पूछा कि उन्हें ये चोट कैसे लगी. तो राजेश खन्ना ने कहा कि घुड़सवारी के सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.
और मैंने तुरंत कहा- लेकिन आप तो पूरे दिन मेरे साथ शूट कर रहे थे. आपने घुड़सवारी का सीन कब शूट किया? उन्होंने फिर मुझे टेबल के नीचे से लात मारी. जब पत्रकार चला गया तो उन्होंने मुझस कहा कि आपको हमेशा ऐसी सिचुएशन में राजा हरिश्चंद्र क्यों बनना होता है.
फिर शबाना ने पूछा कि आपको चोट कैसे लगी. तो राजेश खन्ना ने बताया कि वो लुंगी की वजह से सीढ़ियों से गिर गए थे. फिर राजेश ने कहा- मैं इतना बड़ा स्टार हूं, तुम्हें क्या लगता है कि मुझे ये बताना चाहिए था.
इस फिल्म में दिखीं शबाना
बता दें कि शबाना को पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और धर्मेंद्र अहम रोल में थे. फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र का किसिंग सीन भी था, जो कि काफी चर्चा में रहा था.
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर की नहीं चली पिछली फिल्में फिर भी सिंघम अगेन में Rohit Shetty ने क्यों किया कास्ट? खुल गया राज