खेल

When Sakshi Dhoni Gives Cricket Gyan To Great Ms Dhoni Watch Video Here Know Latest Sports News

Sakshi Dhoni & MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े रणनीतिकारों में गिने जाते हैं. माही की क्रिकेट को लेकर समझ किसी से छिपी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी पर चल रहे एक मैच के दौरान एक फैसले को लेकर उनकी वाइफ साक्षी ने उन्हें क्रिकेट का ज्ञान दे डाला? अब कैप्टन कूल ने खुद खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरा माजरा क्या था? सोशल मीडिया पर माही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही कह रहे हैं कि मैं और साक्षी क्रिकेट पर शायद ही कभी बात करते हैं. हम साथ में टीवी देख रहे थे, जिस पर वनडे मैच लाइव चल रहा था.

महेन्द्र सिंह धोनी आगे कहते हैं कि साक्षी, जो आमतौर पर क्रिकेट में रूचि नहीं रखती, मौजूद थी. बल्लेबाज आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहता है, लेकिन चूक जाता है, वाइड बॉल पर स्टंपिंग की अपील होती है और अंपायर उसे आउट दे देता है. मेरी वाइफ को शुरू में लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है. इसके बाद कैप्टन कूल साक्षी से कहते हैं कि वह आउट है… इसके जवाब में साक्षी कहती है कि तुमको कुछ नहीं पता. अब अधिकतर फैसलों को थर्ड अंपायर के लिए रेफर किया जाता है तो यहां भी ऐसा हुआ, थर्ड अंपायर चेक कर ही रहा था कि बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगा.

साक्षी बल्लेबाज को आउट मानने के लिए तैयार नहीं थी, उसे लग रहा था कि बल्लेबाज नॉटआउट है. इसके बाद साक्षी माही से कहती हैं कि कुछ गड़बड़ है, देखना अभी अंपायर उसे वापस बुला लेगा, वाइड बॉल पर स्टंपिंग थोड़े ही होता है… हालांकि, इसके बाद माही ने साक्षी को क्रिकेट का रूल समझाया. उन्होंने कहा कि वाइड बॉल पर बल्लेबाज को स्टंप आउट करना संभव है, लेकिन नो-बॉल पर नहीं किया जा सकता. जिसके जवाब में साक्षी फिर कहती हैं कि तुम कुछ नहीं जानते… अब सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

PAK vs ZIM: मोहम्मद रिजवान होंगे पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान, इन कारणों से विकेटकीपर बल्लेबाज को मिली कप्तानी?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button